अजय कुमार रजक उर्फ गुड्डु रजक लड़ेगें उपसभापति पद का चुनाव

अजय कुमार रजक उर्फ गुड्डु रजक लड़ेगें उपसभापति पद का चुनाव

अजय कुमार रजक उर्फ गुड्डु रजक लड़ेगें उपसभापति पद का चुनाव

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

जैसा कि सभी लोगों को पता होगा राज्य सरकार ने बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2022 अधिसूचित कर नगर निकायों में महापौर-उपामहापौर या अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन की नई प्रणाली लागू की है। बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2022 की गजट अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगर निकायों में महापौर-उपामहापौर या अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन की पुरानी प्रणाली समाप्त हो गई है। अभी तक नगर निकायों में महापौर-उपमहापौर वार्ड पार्षदों द्वारा ही चुने जाते थे। वार्ड पार्षदों के बहुमत से ही उन्हें हटाए जाने की व्यवस्था थी। आगे इन पदों पर बैठे व्यक्ति की मृत्यु, पदत्याग या बर्खास्तगी की स्थिति में बची हुई अवधि के लिए जनता के बीच से निर्वाचित व्यक्ति ही इन पदों को ग्रहण करेंगे।

      फुलवारी नगर परिषद चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे है और कई प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतर चुके है। वहीं जनता के चहिते गुड्डु रजक इस बार फुलवारी नगर परिषद से उपसभापति पद का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके है जो शिक्षित, कर्मठ और समाजसेवी के रूप में जाने जाते है। गुड्डु रजक जो कि 5 वर्षो तक वार्ड नं0-24 से पार्षद पद पर बने रहे और उसके बाद 15 वर्षो तक वह जन प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते आ रहे है। वहीं वर्तमान में गुड्डु रजक कि भाभी आशा कुमारी फुलवारी नगर परिषद के उपसभापति पद पर कार्यरत है। गुड्डु रजक ने बताया कि इस पद पर कई वर्षो तक बने रहने का सबसे बड़ा श्रेय जनता को जाता है। अगर जनता द्वारा मुझे उपसभापति का पद मिलता है तो मेरा सबसे पहला लक्ष्य होगा शिक्षा और रोजगार। अगर किसी गरीब परिवार में कुछ करने कि लगन है और पैसे के अभाव में कोई बाधा आ रही है तो मैं उसकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहुंगा और महिलाओं को लघु उद्योग के जरिये रोजगार से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। गुड्डु रजक लाकडाउन में गरीबों कि मदद करने से कभी पिछे नहीं हटे और और जहा तक हो सका गरीब परिवारों को राशन और मास्क पहुंचाने में मदद की उनका कहना है कि मेरे साथ जनता का पुर्ण समर्थन है और जनता के स्नेह और समर्थन को देखते हुए मैं उपसभापति पद के लिए मैदान  में उतरा हुँ वहीं जनता का कहना है कि उपसभापति पद के लिए हमलोगांं को गुड्डु रजक से अच्छा और साफ सुथरा चेहरा कोई और नही दिखाई दे रहा है।