आयशा की तरह नफीसा ने भी गंवाई जान।

मुहब्बत सिर्फ जिस्म से खेलने का नाम है, क्यों मर्द मुहब्बत को बदनाम करते हैं?

आयशा की तरह नफीसा ने भी गंवाई जान।

आयशा की तरह नफीसा ने भी गंवाई जान।

मुहब्बत सिर्फ जिस्म से खेलने का नाम है, क्यों मर्द मुहब्बत को बदनाम करते हैं?


मौत करीब-करीब वैसे ही बस हालात अलग हैं. वो आयशा तो आपको याद होगी. वही आयशा जिसने अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर पहले अपने पति के प्यार और बेवफाई को लेकर वीडियो बनाया था. फिर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. अब आयशा की तरह ही नफीसा उसी साबरमती रिवर फ्रंट पर आई.

बेवफाई तो इस नफीसा को भी मिली. लेकिन शादी के बाद नहीं बल्कि उससे पहले ही. जिससे प्यार किया. जिसने शादी का वादा किया. उसने ऐसी बेवफाई की जिसकी वजह से नफीशा दो बार रिवरफ्रंट पर सुसाइड करने का प्रयास करती है. जब जान नहीं दे पाई तो घर गई और फंदे पर लटक गई. आखिरकार आयशा की तरह नफीसा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.

अब नफीसा के परिवार ने उस शख्स के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन एक जान की कीमत क्या हो सकती है. इस एफआईआर से ज्यादा से ज्यादा वो गिरफ्तार होगा और कुछ साल के लिए जेल जाएगा. लेकिन इस मौत की जिम्मेदारी और फिर ऐसी कोई घटना नहीं हो, उसे रोकना कैसे संभव होगा. ये सवाल आयशा के समय भी उठा था और अब नफीसा की मौत के बाद भी.

गुजरात की आजतक संवाददाता गोपी घांघर की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की नफीसा ने अहमदाबाद में रिवरफ्रंट पर 2 बार आत्महत्या करने का प्रयास करती है लेकिन वो आत्महत्या कर नहीं पाती है. इसके बाद अहमदाबाद से वड़ोदरा अपने घर पहुंची. जिसके बाद 20 जून को फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. बड़ोदरा की जीपी रोड पुलिस थाने में लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है.

नफ़ीसा नाम की इस लड़की ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में नफीसा ने अहमदाबाद के रहने वाले शेख रमीज अहमद नाम के युवक पर आरोप लगाया है. प्यार में धोखा खाने के बाद लड़की ने अपने दिल की बात इस वीडियो में बयां की है.

साथ ही 2 बार आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. लेकिन वह नहीं कर पाई तो वापस अपने घर वडोदरा चली गई. हालांकि 20 जून को अपने ही घर में खुद को फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली.

नफीसा के अल्फाज़।
रमीज, तुमने मेरे साथ बहुत बुरा किया है, मतलब बहुत बुरा किया है. शादी का हा कह कर…मुझे पटाते रहे और आए ही नहीं। यह तो गलत है ना यार..बहुत गलत है..ऐसा नहीं करना चाहिए था. तुम्हें जिंदगी मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया और तुमने यह किया मेरे साथ मुझे इतना बड़ा धोखा दिया. मुझे लगा तुम सबसे अलग हो पर तुम सब के जैसे ही हो…तुमने और सब में कोई फर्क नहीं है, पूरी दुनिया को पता चल जाने के बाद भी तुमने मेरा हाथ नहीं थामा, तुम बहुत बुरे हो तुम मुझे मिलने नहीं आता, मुझे समझ नहीं आता कि तुम्हारे घरवाले भी कहते हैं. तुम्हारा कोई कांटेक्ट नहीं है. तुम्हें परसों देखा था वहां पर तुम्हारे कपड़े सूखते हुए.

इंसान बहुत से लोगों से प्यार करता है, लेकिन वह एक खास व्यक्ति से भी प्रेम करता है।  इस प्यार में इंसान की नींद उड़ जाती है, वह रात भर जागता है और आसमान में तारे गिनता है, काम करने का मन नहीं करता।  यह प्यार एक तरफा या दोतरफा हो सकता है, यानी प्यार की आग दोनों तरफ जलती है।  एकतरफा प्यार के मामले में एक तरफ गुप्त प्रेम का बाण दिल से जुड़ा होता है और दूसरी तरफ किसी को क्या हो जाता है, इसका कोई ज्ञान नहीं होता।  इसे गुपचुप तरीके से देखा जाता है।  कहीं कहीं दुआएं मांगी भी जाती हैं।  मिलने की ख्वाहिश तो बहुत रहती है, पर डर भी बहुत है।  एक तरफा प्यार किसी के दिल में फूटता है और फिर खुद ही मर जाता है।  सफलता दुर्लभ है।  आपसी प्रेम में प्रेम की आग दोनों तरफ जलती है, लेकिन इस प्रेम में दमनकारी समाज आमतौर पर सामने आता है और इसे अपनी पूरी ताकत से विफल करने की कोशिश करता है।  यह प्यार कभी अपनी मंजिल को सफलतापूर्वक ढूंढ लेता है तो कभी असफलता का सामना करना पड़ता है।  लेकिन बदलते सामाजिक तेवरों के चलते इस प्यार की सफलता की दर अब धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है.  इस प्यार के बारे में कहा जाता है कि यह प्यार सिर्फ खोने का नाम है। दुनिया में कुछ ऐसे प्यार हैं जो इतिहास में अमर हो गए हैं और कहानियों का श्रंगार बन गए हैं।

नुजहत जहाँ

नुजहत जहां