सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर हो रहे अनियमितता पर रोक लगाए जिलाधिकारी।

जिले के बोखडा प्रखण्ड अंतर्गत पकटोला-भाँउर पथ के निर्माण में ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जारही है

सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर हो रहे अनियमितता पर रोक लगाए जिलाधिकारी।

सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर होरहे अनियमितता पर रोक लगाए जिलाधिकारी, गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो -सिद्दीकी
      
मुजफ्फर आलम
सीतामढ़ी

जिले के बोखडा प्रखण्ड अंतर्गत पकटोला-भाँउर पथ के निर्माण में ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जारही है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आज पकटोला गाँव में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया तथा काम को बाधित किया। श्री सिद्दीकी ने बताया कि जैसे-तैसे सड़क का निर्माण किया जारहा है। सड़क पर कहीं भी मिट्टी नहीं डाली गई है। सड़क की चौड़ाई 12.4 फीट लेना है परन्तु मनमाने ढंग से कहीं 9-10-11 लिया जारहा है। पकटोला गांव में पोखड़ के निकट अभी धंस रहा है भविष्य में क्या होगा? बीच गांव में लगभग 200 फिट में काफी नीचा कर दिया गया है जहाँ पर बड़े पैमाने पर जल जमाव होगा। ग्रामीणों द्वारा कई दिनों से लगातार कहे जाने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। सम्बंध में जेई और एक्सिक्यूटिव इंजीनियर को भी फोन कर सूचना दिए जाने के बाद भी  मनमाना रवैया जारी है। इसलिए ग्रामीण आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। 
        ज्ञात है हो कि उक्त सड़क को लगभग 15 वर्ष पूर्व जब सीताराम यादव सांसद थे तभी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल किया गया था। तब से अबतक कई सांसद आए और चले गए। इस सम्बंध में दसकों से लगातार आंदोलन किए जाने के बाद अब इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। लेकिन ठेकेदार,कुछ स्थानीय दलालों और विभागीय अधिकारियों की मदद से सड़क का जैसे-तैसे निर्माण कर योजना राशि को लूट लेना चाहते हैं जो हम ग्रामीण किसी हाल में होने नहीं देंगे। जबतक उच्च स्तरीय पदाधिकारी यहाँ आकर सड़क का निरिक्षण कर सही तरीके से सड़क का निर्माण नहीं कराते हैं तबतक आंदोलन जारी रहेगा।