सड़कों पर बही दूध, ट्रक और पिकअप आमने सामने टकराई।
जिले के मेहसौल ओपी थाना क्षेत्र के शांति नगर चौक के पास रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक और दूध लदे पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई।
सड़कों पर बही दूध, ट्रक और पिकअप आमने सामने टकराई।
मुजफ्फर आलम
सीतामढ़ी
जिले के मेहसौल ओपी थाना क्षेत्र के शांति नगर चौक के पास रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक और दूध लदे पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में पिकअप से दूध का सैकड़ों कैरट सड़क पर बह गया। जिसके कारण कारण मौके पर सड़क जाम लग गया। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से रास्ता साफ कराया गया।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह पांच बजे यह ‘हादसा हुई है। हादसे के समय कुछ लोग दूध लेकर भाग गए। पिकअप में दूध के अलावा दही, सुरभि और घी समेत अन्य सामग्री भी थी। इसमें 400 कैरट दूध था, 100 क्विंटल दही समेत अन्य सामग्री शामिल है।
वहीं, घटना के स्थानीय थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सीतामढ़ी की ओर से ट्रक आ रही थी। वहीं, डुमरा के तरफ से सुधा मिल्क का पिकअप वैन सीतामढ़ी के तरफ जा रहा था। इसी बीच शांति नगर में दोनों आमने सामने टकरा गए। जिससे बिजली की तार और पंजाब नेशनल बैंक से बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि उक्त घटना में कोई हताहत नहीं है।