निगम चुनाव की बजने वाली है घंटी

लंबे समय से भंग पड़े पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में अगले चुनाव की आहट पर भारी चुनावी तैयारियां शुरू हैं । इस कारण निगम के प्रशासनिक बागडोर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के जिम्मे हैं , लेकिन , पता नहीं क्यों इस निगम क्षेत्र में बागडोर संभाले प्रशासनिक व निगम के अधिकारियों के द्वारा पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में जनहित के कोई काम नहीं हो रहे हैं।

निगम चुनाव की बजने वाली है घंटी

-  निगम क्षेत्र में ठप पड़ा है कचडों का उठाव और नल में जल की सप्लाई

-  निगम की सड़कों को भी तोड़ कर नल जल योजना वालों ने किया बर्बाद

सीमांचल/पूर्णिया (विशाल/पिंटू/ विकास)

कहीं कूड़े कर्कटों का अंबार लगा है तो कहीं निगम के द्वारा बनाई गई सड़कों को नल जल योजनाओं वालों ने तोड़ फोड़ कर तहस नहस कर दिया है।कहीं लंबी दूरी तक स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रहीं हैं तो कहीं सफाई कर्मचारी के द्वारा झाड़ू लगाए हुए महीनों बीत गया है। जबकि सबसे बड़ी समस्या है कि कहीं भी नल जल योजना के किसी भी नल से पानी की सप्लाई भी नहीं हो रही है।

जाहिर सी बात है कि निगम क्षेत्र की जनता को उपरोक्त कारणों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , लेकिन , दूसरी ओर निकाय चुनावों के सिर पर सवार रहने के कारण निगम की वर्तमान लचड़ कुव्यवस्था का सीधा शिकार  भंग निगम के निवर्तमान वार्ड पार्षदों को ही होना पड़ रहा है।

ऐसी स्थिति में वार्ड नंबर 40 के पूर्व वार्ड पार्षद राज कुमार यादव और निवर्तमान वार्ड पार्षद जानकी देवी ने लगातार हो हंगामा मचाना शुरू कर दिया है।

 ये पूर्व वार्ड पार्षद जनता की परेशानी को दूर करने की जुगत में पूर्णिया नगर निगम के वर्तमान अधिकारियों से चिट्ठियों के जरिए लगातार गुहार लगा रहे हैं कि वार्डों में लगे कचड़ों के अंबार को हटाएं जाएं , प्रत्येक गलियों की बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइटें चालू कराईं जाएं और शो पीस बनकर खड़ी नलों से पानी की सप्लाई शुरू की जाएं।

लेकिन , ताज्जुब की बात है कि नगर निगम की सत्ता पर काबिज़ अधिकारियों की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है और इस कारण निगम क्षेत्र में दिन प्रति दिन गन्दगी , रोशनी , सड़क और पानी की समस्या बढ़ती जा रही है।

एक पूर्व वार्ड पार्षद अमित कुमार डबलू के अनुसार , उनके निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नंबर 41 में पहले बनी बनाई ढलाई सड़क के किनारों को तोड़कर नल जल योजना वालों ने पूर्व से कार्यरत नल जल पाईप लाईन को तोड़ा और उसके बाद नए पाइप लाइन को बिछाया और जब उक्त पाइप लाइन के एक्टिवेट होने का समय आया और लोगों में नल से जल मिलने की आशा जगी तो अचानक से पूर्णिया कटिहार सड़क के चौड़ीकरण में लगी कम्पनी के द्वारा उन हाल में बिछाए गए नल जल योजना की पाइप लाइन को फिर से ध्वस्त कर कबाड़ख़ाने के हवाले कर दिया गया और इस कारण लंबी अवधि से आम आवाम को नल के जल से वंचित रहना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि उनकी ढलाई सड़कों को भी सड़क निर्माण में लगी बड़ी कम्पनियों ने फिर से कच्ची सड़क में तब्दील कर दिया है , जिससे जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । जबकि , नियम है कि हाईवे चौड़ीकरण में जहां पर जंक्शन हैं उक्त जंक्शन से सम्बद्ध गलियों की सड़कों का 150 फिट अंदर तक जीर्णोद्धार उन्हीं को करना है।