परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने वाले 8 कर्मी  गिरफ्तार।

सोशल मीडिया में फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार।

परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने वाले 8 कर्मी  गिरफ्तार।

परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने वाले 8कर्मी  गिरफ्तार।

सोशल मीडिया में फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार।

मुजफ्फर आलम
सीतामढ़ी

जिले में इंटर परीक्षा का प्रथम दिन  शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने वाले 8कर्मी  गिरफ्तार किये गए। रहमानिया मदरसा में 2 वीक्षक,  बरियार पुर मध्य विद्यालय में 3 कर्मी,डीएवी में 2,सेंट्रल स्कूल में 1 कुल 8 कर्मी के पास से मोबाइल जप्त किया गया।  इनमें से कई को स्वयं डीएम ने पकड़ा। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल मिलने पर डीएम ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। सभी को तत्काल प्रभाव से हटाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिनियम के प्रावधानों के तहत कड़ी करवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को छोड़ कर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नही है। जिलाधिकारी के आदेश पर कतिपय व्हाट्सअप ग्रुप पर फर्जी प्रश्न पत्र डालकर वायरल करने वाले 4 ग्रुप एडमिन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है,सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आईटी एक्ट एवम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रावधानों के तहत करवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि कुछ व्हाट्सअप ग्रुप पर फर्जी प्रश्न पत्र डालकर भ्रम एवम अफवाह फैलाने की कोशिश को जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिला साइबर सेल को निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर ऐसे भ्रामक एवम अफवाह फैलाने वाले लोगो पर 24 घण्टे नजर रखे, साथ ही ग्रुप के एडमिन को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आईटी एक्ट एवम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कड़ी करवाई करे।आज जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय स्वयं सुबह से ही क्षेत्र भ्रमण कर लगातार परीक्षा केंद्रों का  जायजा ले रहे थे।उन्होंने एमपी हाई स्कूल, ओरिएंटल हाई स्कूल, लक्ष्मी महाविद्यालय, मदरसा रहमानिया, बरियार पुर हाई स्कूल,किसान कॉलेज ,डीएवी सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। सभी एसडीओ,एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर चल रही परीक्षा का लगातार जायजा लेते रहे। ज्ञातव्य हो कि सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है,जिसका पूरी सख्ती के साथ अनुपालन करवाया जा रहा है।सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।।प्रति तीन केंद्र पर एक उड़नदस्ता दल प्रतिनियुक्त किया गया है।-