लोजपा नेता माधव सिंह की अगुवाई में मनीं महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

माधवसिंह ने कहा कि भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक थे महाराणा प्रताप

लोजपा नेता माधव सिंह की अगुवाई में मनीं महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

सीमांचल/पूर्णिया(पिन्टू/विकास)

भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय लोजपा ने नमन किया |

राष्ट्रीय लोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र के सम्मान के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले महान राष्ट्रभक्त शूरवीर महाराणा प्रताप जी को कोटिश नमन यह धरा आपके अनन्य राष्ट्रभक्ति से धन्य है |

उन्होंने कहा कि मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान ही सबसे बड़ी कमाई होती है |

इसलिए सदा उसकी रक्षा करनी चाहिए |

लोजपा नेता माधव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मां भारती के वीर सपूत महाराणा प्रताप के शौर्य साहस व पराक्रम को उनके शत्रुओं ने भी सराहा था।

उन्होंने एक कविता "राणा सा के शौर्य की गाथा हर कोई सुनाएगा,

मातृभूमि भी धन्य हो गई राणा सा जैसे पुत्र पाकर " पढ़ा।

इस अवसर पर जय महाराणा के उदघोष के साथ मौके पर लोजपा के पूर्व प्रत्याशी चंदन सिंह, मोहम्मद शाहनवाज आलम, श्रीकांत मिश्रा, गोपाल मंडल, बिहारी लाल पासवान, जग नारायण पासवान, डी•के ऊरांव,मोहम्मद अफाक आलम, सुभाष सिंह , वरुण विश्वास ,सुरेंद्र सिंह, कैलाश गुप्ता, प्रियंका कुमारी ,सुमित्रा देवी, अनिल भारती ,पप्पू यादव आदि नेताओं ने भाग लिया और महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया|