कांग्रेस का बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए प्रखंड से राजधानी तक होगा आंदोलन
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रखंड से लेकर राजधानी तक एक व्यापक आंदोलन की योजना बनाई है। कटिहार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव और किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने 12 अगस्त को कटिहार में आयोजित प्रेस वार्ता में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन का उद्देश्य केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है, जो अब तक इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी एनडीए सरकार राजनीतिक कारणों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में अनिच्छा दिखा रही है। आंदोलन की शुरुआत 13 और 14 अगस्त को जिला स्तरीय धरनों से होगी, जिसके बाद राज्य स्तरीय प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं, जबकि उन्होंने पिछली विधानसभा चुनावों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था।

सीमांचल ( पिंटू / विकास )
- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस का बड़ा आंदोलन की घोषणा
- कटिहार में कांग्रेस ने किया विशेष राज्य के दर्जे की मांग का ऐलान
- कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन
- नीतीश कुमार की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
- विशेष राज्य के मुद्दे पर आंदोलन की तैयारी
- कांग्रेस का 13-14 अगस्त को जिला स्तरीय धरना, विशेष राज्य के दर्जे के लिए संघर्ष
- कटिहार जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव के आवास पर प्रेस वार्ता कर हुई घोषणा
सोमवार 12 अगस्त को कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा किया गया कि केन्द्र की सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बिहार कांग्रेस की ओर से प्रखंड से राजधानी तक राज्यव्यापी आंदोलन का आगाज किया जाएगा।
कटिहार जिला कांग्रेस के प्रभारी सह किशनगंज सदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन की उपस्थिति में कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के आवास पर आयोजित कांग्रेस की प्रेस वार्ता में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर इस आशय के आंदोलन की घोषणा की गई।
कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के उक्त प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बातों को रखते हुए कांग्रेस पार्टी के कटिहार जिला प्रभारी सह किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन एवं कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि बीते कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जाती रही है लेकिन, केन्द्र सरकार की कानों पर एक जूं तक नहीं रेंगी।
उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित राज्य की पहचान दिलाने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना नितान्त आवश्यक है , जिससे बिहार भी देश की विकसित राज्य की श्रेणी में जाना जाए ।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि राजनीतिक कारणों से केन्द्र की बीजेपी एनडीए वाली सरकार अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर कोई विचार नहीं की है और इससे केंद्र सरकार अब खुले तौर पर इंकार भी करने लगी है।कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट सवाल खड़ा किया है कि केन्द्र सरकार आखिर किस राजनीतिक हित को साधने की राजनीति के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में आनाकानी कर रही है।
प्रेस वार्ता के माध्यम से कटिहार जिला कांग्रेस के उपरोक्त नेताओं ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर पिछला विधान सभा चुनाव लड़ा था और उन्होंने जनता से वायदा किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा कर ही वह दम लेंगे।
प्रेस वार्ता में उपरोक्त कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट सवाल खड़ा किया कि अब इस विशेष राज्य के मुद्दे पर वही नीतीश कुमार चुप क्यों बैठे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह चूंकि भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार संचालित कर रहे हैं इसलिए विशेष राज्य के मुद्दे पर केन्द्र सरकार के सामने चुप्पी साध लिए हैं।
कांग्रेस नेताओं ने आश्चर्य व्यक्त किया कि विशेष राज्य के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से न कोई बयान आ रहे हैं और न मांग सामने आ रहे हैं।
कांग्रेस के किशनगंज विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार के लिए जो भी घोषणा की गई या की जा रही है वह सभी आने वाले अगले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सिर्फ राजनीतिक लॉलीपॉप है। उन्होंने कहा कि केंद्र की कोई भी घोषणा बिहार राज्य में जमीनी स्तर पर कभी दिखाई ही नहीं देती है और मीडिया की सहायता से बिहार की भोली भाली जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला काम किया जाता रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने भी प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर तीन स्तरीय प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू की है। जिसमें 13 और 14 अगस्त को जिले के सभी प्रखंडों में धरना के माध्यम से जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा और आखिर में शीर्ष नेतृत्व के द्वारा तय की गई तारीख पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन के माध्यम से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जाएगी।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव,दिलीप विश्वास, शहनवाज खान,प्रहलाद गुप्ता, सऊद आलम,अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव, मन्नी पासवान,मोहम्मद इश्तियाक आलम,राजेश रंजन मिश्रा, प्रीतम चक्रवर्ती,मनोरंजन पोद्दार, पप्पू खान सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।