प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के जन्म दिन पर बधाइयों का तांता लगा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल के जन्मदिन पर सीमांचल में उत्सव का माहौल रहा। किशनगंज स्थित उनके आवास पर शुभचिंतकों, समर्थकों, और कार्यकर्ताओं का दिनभर तांता लगा। सभी ने उन्हें फूल-मालाओं और बुके के साथ बधाइयां दीं और उनकी लंबी उम्र की कामना की। समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाईं। बिहार के विभिन्न हिस्सों से भाजपा नेताओं का भी जुटान हुआ, जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. जायसवाल ने मानवता सेवा को प्राथमिकता देते हुए अपनी रोजमर्रा की जनसेवा को अनवरत जारी रखा। उन्होंने आगंतुकों से मानवता की सेवा में समर्पित रहने की अपील की। हर दिल अजीज नेता के रूप में पहचाने जाने वाले डॉ. जायसवाल का यह दिन उनके समर्पण और सेवा के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गया।
सीमांचल (अशोक/विशाल)
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह संपूर्ण सीमांचल भर में हर दिल अजीज नेता के रूप में लोकप्रिय मानवता सेवक डॉ दिलीप जायसवाल के जन्मदिन को हरेक तबके ने धूमधाम से मनाया और उनकी लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
सीमांचल के किशनगंज में माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल परिसर स्थित उनके आवासीय क्षेत्र में पूरे सीमांचल क्षेत्र से उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं देने के लिए शुभेक्षुओं , समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ 3 दिसंबर की सुबह से पूरे दिन , अपितु संध्या से रात तक जुटती रही।
किसी ने हर दिल अजीज सीमांचल के मानवता सेवक डॉ दिलीप जायसवाल को फूलों की माला पहनाकर , तो , किसी ने उन्हें बुके प्रदान कर जन्म दिन की बधाइयां और मुबारकबाद दी और उनके दीर्घायु होने की कामना ईश्वर अल्लाह से की। डॉ दिलीप जायसवाल के जन्म दिवस पर उमड़ी भीड़ ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुंह मीठा कराया। वहीं , दूसरी ओर से भाजपा से जुड़े नेताओं के हुजूम भी बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से अपने नेता डॉ दिलीप जायसवाल को बधाइयां देने किशनगंज आ पहुंचे और आपस में मुंह मीठा किए।
बड़े भाई माननीय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी का जन्मदिन मनाते पूर्णिया के सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता, दिल अजीज नेता के रूप में लोकप्रिय मानवता के सेवक डॉ दिलीप जायसवाल के जन्मदिन को हरेक तबके ने धूमधाम से मनाया #DrDilipJaiswal #BJPBihar #SeemanchalLeader pic.twitter.com/Cs7NIRZnzo
— Bihar Manthan (@BiharManthan) December 4, 2024
इस दौरान प्रमुख बात यह दिखी कि डॉ दिलीप जायसवाल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर भी मानवता सेवा को बाधित होने नहीं दिया और प्रतिदिन की जनसेवा को अनवरत जारी रखा।
उन्होंने अपने जन्म दिवस के अवसर पर मानवता की सेवा में समर्पित हो जाने की अपील हरेक आगंतुकों से की।