विधिवत तरीके से कमर कसी राजद, होगी जीत विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी की,फारुख शेख, सैय्यद अबू दुजाना

इमानदारी से मेहनत हो तो दुनिया की कोई भी जंग जीती जा सकती है चाहे जंग का मैदान जैसा भी हो

विधिवत तरीके से कमर कसी राजद, होगी जीत विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी की,फारुख शेख, सैय्यद अबू दुजाना

विधिवत तरीके से कमर कसी राजद, होगी जीत विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी की,फारुख शेख, सैय्यद अबू दुजाना

नुजहत जहां
मुजफ्फरपुर

इमानदारी से मेहनत हो तो दुनिया की कोई भी जंग जीती जा सकती है चाहे जंग का मैदान जैसा भी हो, अभी 15 साल से बिहार में नीतीश सरकार है फिर भी विपक्ष अपने आप को काफी मजबूत स्थिति में है, बहुत बहुत जल्द बिहार विधान परिषद के 24 सीट का चुनाव होना है जिसमें सीतामढी शिवहर का भी चुनाव है, अभी इलेक्शन कमिश्नर ने अधिसूचना जारी नहीं किया है,  लेकिन सभी पार्टी के लोग कमर कस चुके हैं अब सवाल यह होता है कि जहां nda गठबंधन और महागठबंधन यह दोनों अपने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार चुके हैं राजद के जो प्रत्याशी अधिकारी तोड़ से  घोषित हुए है शैलेंद्र कुमार उर्फ खबबु वर्तमान में मुखिया हैं
सीतामढी से पटना जाने के क्रम में बिहार विधान परिषद सदस्य फारुख शेख एवं पूर्व विधायक सैय्यद अबू दुजाना ने मुजफ्फरपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह लड़ाई बहुत ही आसान है और अपार मतों से हमारे प्रत्याशी की जीत होगी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक जमीनी कार्यकर्ता को एक गरीब परिवार के लड़के को अपना प्रत्याशी घोषित किया है और सीतामढी जिला हमेशा राजद का अपना गढ़ रहा है 
 आज सीतामढी की धरती पर राजद के सभी सम्मानित विधायक पूर्व विधायक पूर्व सांसद की मौजूदगी में उनको जीत का माला पहनाया गया वही विधान परिषद के सदस्य फारुख शेख ने कहा कि लड़ाई एकतरफा है राजद प्रत्याशी के मध्य मुकाबिल कोई उम्मीदवार नहीं है 
लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले नेता पूर्व विधायक सैय्यद अबू दुजाना ने कहा कि हमारे नेता ने जिनको अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है उसकी जीत पक्की है आज हम लोगों ने जिला के अंदर चुनाव मुहिम का आगाज कर दिया है, अब यहां से पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने पंचायत में अपने प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे ताकि लालू जी के हाथ को मजबूत किया जा सके