विकास योजनाओं की आंधी से एमआइएम विधायक अंजार नईमी ने बहादुरगंज क्षेत्र को किया सराबोर

2 करोड़ 43 लाख की लागत से 2950 मीटर की एक और सड़क का विधायक के हाथों हुआ शिलान्यास

विकास योजनाओं की आंधी से एमआइएम विधायक अंजार नईमी ने बहादुरगंज क्षेत्र को किया सराबोर

सीमांचल (विशाल कुमार)

बहादुरगंज के एमआइएम विधायक अंजार नईमी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बहादुरगंज में विकास योजनाओं की आंधी बहा दी है और लगातार वह क्षेत्र में विकास की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। जिसे देख सुन कर बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता खुशी से फूले नहीं समा रही है।

गत वृहस्पतिवार को बहादुरगंज के एमआइएम विधायक अंजार नईमी ने 2 करोड़ 43 लाख 782 रूपये की लागत से बनने जा रही लौचा पीएमजीएसवाई से बावन टोली चन्दगांव भाया बड़ा लौचा चरकपाड़ा जाने वाली 2 , 950 मीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया।

पूरे तामझाम के साथ समारोहपूर्वक किये गए इस शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक अंजार नईमी की विकास कार्यशैली को देखने और समझने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी , जिसमें क्षेत्र के उपस्थित लोगों को एमआइएम विधायक अंजार नईमी ने अपने विकास योजनाओं से अवगत कराया ।

शिलान्यास के इस अवसर पर  महेशबथना पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर , पंचायत समिति के सदस्य मंजर आलम , असगर आलम , अबरार दानिश , फिरोज , बाबुल , डॉक्टर साबिर , अब्दुर्रहमान , शाहफहद , चांद आलम , मखमूर रेजा , इस्माइल आलम , हैदर अली , शाह फैसल , कुर्बान अली , मोजिब रहमान , इम्तियाज अली , नसीम अख्तर , अकील अहमद , नौमान आलम , इफ्तेखार हुसैन , बाबर अली सहित भारी संख्या में अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे थे।