गुलाबबाग में गणपति महोत्सव एवं मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति ने की बैठक

श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को लेकर हुए गहन विचार विमर्श, संयोजक जितेंद्र यादव ने बर्षात के मौसम को देखते हुए आयोजन क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था और कचड़ों की सफाई कराने की जिम्मेवारी अपने ऊपर ली

गुलाबबाग में गणपति महोत्सव एवं मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति ने की बैठक

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्णिया के गुलाबबाग में आयोजित किए जाने वाले विराट गणपति बप्पा पूजा महोत्सव एवं मेला की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है।

इस क्रम में 1 सितंबर की संध्या में महा गणपति पूजा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान के द्वारा आहूत की गई और पूजा महोत्सव एवं मेला के दौरान श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किए गए।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूजा समिति के संयोजक जितेंद्र यादव ने भी पूजा महोत्सव एवं मेला के आलोक में  मुख्य रूप से श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने को लेकर ही विचार विमर्श को केंद्रित रखा।

जिसमें स्पष्ट रूप से पूजा पंडाल से सटी सड़क के किनारे किनारे अवस्थित अतिक्रमण को पूजा एवं मेला अवधि तक अतिक्रमण मुक्त कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से सवाल खड़ा किया गया कि वर्षात के मौसम को देखते हुए पूजा पंडाल क्षेत्र से लेकर मेला स्थल तक चारो तरफ से जल निकासी की व्यवस्था कैसे की जाय कि भीड़ भाड़ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी उठाना न पड़े ।

तो उस सवाल का ज़बाब देते हुए मेला समिति के संयोजक जितेंद्र यादव ने उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस तरह की सारी जिम्मेवारियां वह स्वयं उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

संयोजक जितेंद्र यादव ने कहा कि उनके द्वारा खास तौर पर भीड़ भाड़ वाले जगह पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत किसी  श्रद्धालु को नहीं होने दी जाएगी और  मेला ग्राउंड से कचरा इत्यादि की सफाई वह नगर निगम के माध्यम से करवाएंगे।

संयोजक जितेंद्र यादव ने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं की जो भी मूलभूत सुविधा होगी वह उपलब्ध कराया जाएगा और जल निकासी  की व्यवस्था और कूड़े कचड़ों की सफाई को पूजा प्रारंभ होने से पहले पूर्ण सुव्यवस्थित तरीके से करवा दिया जाएगा।

 इस मौके पर उपस्थित मेला एवं पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पासवान जी , स्वागत समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार झा सहित उपेंद्र शर्मा , उपाध्यक्ष सुनील सनी  ,   अजय मांझी , पूजा पंडाल प्रभारी पंकज सिंह , महासचिव मुरारी झा ने भी श्रद्धालुओं की सेवा के प्रति समर्पण की भावना के साथ अपने अपने विचार व्यक्त किए ।

जबकि इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे शंकर जायसवाल , अनिल शर्मा , अरुण गुप्ता , छोटा बिहारी  ,  अमित कुमार शाह  , बाप्पन कर्मकार  , पवन ठाकुर , विश्वजीत , इत्यादि सभी समिति के पदाधिकारी तथा कार्यकारणी सदस्य गण भी उपस्थित रहे।