किशनगंज में ग्लोबल फूड फैक्ट्री का उद्घाटन: दिव्यांश जालान को आशीर्वाद देंगे डॉ दिलीप जायसवाल
किशनगंज में 25 जनवरी को ग्लोबल फूड फैक्ट्री के संस्थापक दिव्यांश जालान को आशीर्वाद देने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल पधारेंगे। दिव्यांश, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ निदेशक रामावतार जालान के पौत्र हैं, जिन्होंने देश-विदेश से होटल मैनेजमेंट और फूड प्रोडक्ट्स में डिग्रियां प्राप्त कर यह मल्टी-क्यूज़ीन सेंटर स्थापित किया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में इसका उद्घाटन होगा। सीमांचल के लोकप्रिय नेता डॉ. जायसवाल इस अवसर पर दिव्यांश को शुभकामनाएं देंगे और उसी दिन पटना लौट जाएंगे। यह फूड फैक्ट्री किशनगंज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो क्षेत्र में नए रोजगार और विकास की संभावनाएं बढ़ाएगी।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री सह सीमांचल के सबसे लोकप्रिय हर दिल और हर दल अजीज विधानपार्षद सह गरीब गुरबों के लिए मुफ्त चिकित्सा एवं मुफ्त दवाई व्यवस्था के लिए ख्यात किशनगंज स्थित माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निदेशक डॉ दिलीप जायसवाल 25 जनवरी को किशनगंज में ग्लोबल फूड फैक्ट्री नाम से स्थापित मल्टी क्यूज़ीन आईस क्रीम एंड फूड सेंटर का परिभ्रमण करते हुए उसके संस्थापक मास्टर सैफ दिव्यांश जालान को आशीष और शुभकामनाएं देंगे।
दिव्यांश जालान किशनगंज एम जी एम मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के सबसे वरिष्ठ निदेशक सह जाने मानें लोकप्रिय समाजसेवी रामौतार जालान के पौत्र हैं और फूड प्रोडक्ट्स क्षेत्र सहित होटल मैनेजमेंट की विभिन्न विधाओं की डिग्रियां देश विदेश से हांसिल करने के बाद किशनगंज जिला मुख्यालय में इस ग्लोबल फूड फैक्ट्री को स्थापित किए हैं।
इस जबरदस्त आईस क्रीम एंड मोर मल्टी क्यूज़ीन फैक्ट्री का उदघाटन गणतंत्र दिवस की संध्या में होना निश्चित हुआ है लेकिन , उक्त दिवस की अतिव्यस्तता के मद्देनजर सीमांचल वासियों के मसीहा डॉ दिलीप जायसवाल एक दिन पहले ही उक्त मल्टी क्यूज़ीन ग्लोबल फूड फैक्ट्री के संस्थापक युवा मास्टर सैफ दिव्यांश जालान को आशीष और शुभकामनाएं देने 25 जनवरी को किशनगंज पधारेंगे और फिर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर देर शाम तक पटना वापिस लौट जायेंगे।