पटना में जन सुराज पार्टी की 18 जनवरी को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का आगाज़
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 18 जनवरी को पटना के हज भवन में मुस्लिम समुदाय के विशेष सम्मेलन "जन सुराज बेदारी कारवां" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में बिहार भर के मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे और पार्टी के विचारों को समर्थन दिया। कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के नेता शाहनवाज आलम ने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर सत्ता परिवर्तन का प्रयास करेगी। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी की बढ़ती राजनीतिक हैसियत और भाजपा-कांग्रेस-राजद के बीच समीकरणों को चुनौती देने की रणनीति चर्चा का केंद्र रही। सम्मेलन में कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया और जन सुराज की नई सियासी ताकत को रेखांकित किया।

पटना/सीमांचल(अशोक/विशाल)
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बैनर तले पटना के हज भवन में आयोजित बिहार के मुस्लिम समुदाय के विशेष सम्मेलन जन सुराज बेदारी कारवां ने बिहार की सियासत में बिहार के मुसलमानों की भागीदारी को यकीनीं बनाने का आगाज़ करते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक नेता प्रशांत किशोर ने हुंकार भरी तो क्रांति की जननी कही जाने वाली राजधानी पटना की सरजमीं हिल गई।
बिहार में फिलवक्त इस सच्चाई से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि बिहार में भाजपा की मजबूत संगठनात्मक क्षमता और बिहार की सत्ता में भाजपा की जारी भागीदारी के कारण भाजपा की बढ़ी हुई अतिरिक्त ताकतों से आने वाले अगले बिहार विधान सभा चुनाव में जूझने के लिए कांग्रेस सहित राजद को उस अदृश्य जादुई ताकतों की जरूरत होगी जो शायद राहुल गांधी इस बार के बिहार दौरे के क्रम में अपने साथ लेकर आये थे। जाहिरी तौर पर वह जादुई ताकत राहुल गांधी की भावी चुनावी रणनीतियां ही होंगी।जिसे भांपकर थोड़ी देर एनडीए में खलबली मची थी।
लेकिन , तीसरी ओर से उपरोक्त समस्त दलों को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान दिन में ही तारे दिखाने पर आमादा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की बढ़ती राजनीतिक हैसियत को भी सूबे बिहार में अब नकारा नहीं जा सकता है।
बिहार में जन सुराज पार्टी की राज्य कार्यवाहक समिति के सदस्य और सीमांचल के पूर्णिया जिले के बायसी विधान सभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के संस्थापक नेता शाहनवाज आलम के अनुसार , 18 जनवरी को पटना स्थित हज भवन में आयोजित जन सुराज बेदारी कारवां में शामिल होने के लिए बिहार भर के मुसलमानों की भीड़ अप्रत्याशित रूप से जुटी थी और सबों ने पार्टी के संस्थापक नेता प्रशांत किशोर की मुस्लिम हितैषी उदगारों को गंभीरता से आत्मसात किया।
शाहनवाज आलम के अनुसार , जन सुराज के इस इजलास के पैगामों को बिहार भर के तमाम बिरादरी तक पहुंचाने को अडिग हुए बिहार के मुस्लिम समुदाय आने वाले अगले बिहार विधान सभा आम चुनाव में जन सुराज पार्टी के साथ एक जुट होकर खड़े होंगे और बिहार वासियों को नई सत्ता की सौगात हांसिल कराएंगे।
उन्होंने कहा कि मुजाहिद ए आजादी फख्र ए बिहार मरहूम अब्दुल कय्यूम अंसारी साहब की यौमें बफात के मौंके पर उन्हें खिराज़ ए अकीदत पेश करते हुए जन सुराज बेदारी कारवां की मुहिम की शुरूआत की गई है।
जन सुराज पार्टी की स्टेट कोर कमिटी के सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जनाब डॉ एजाज अली की सरपरस्ती में आयोजित जन सुराज की इस मुहिम में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एम एल सी सह जन सुराज बेदारी कारवां मुहिम के मुदीर जनाब आफाक अहमद , जन सुराज के स्टेट कोर कमिटी के सदस्य जनाब वसीम नैय्यर अंसारी , जन सुराज राज्य समिति सदस्य जनाब शाहनवाज बदर कासमी सहित राज्य के विभिन्न भागों से लेकर सीमांचल क्षेत्र के अनेक जन सुराजी नेतागण शामिल रहे।