पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने मुहर्रम पर्व की दसवीं को लेकर जिले में तैनात किया चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था

360 पुलिस अफसरों के साथ 2350 पुलिसकर्मी सहित अलग से क्विक रिस्पॉन्स टीम की भी हुई तैनाती, साथ साथ एसपी ने जनता से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील भी की

पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने मुहर्रम पर्व की दसवीं को लेकर जिले में तैनात किया चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था

सीमांचल/पूर्णिया(विशाल/पिंटू/विकास)

29 जुलाई 2023 को पूरे पूर्णिया जिले भर में मोहर्रम का पर्व  शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के द्वारा  जिले भर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु कुल 360 पदाधिकारियों एवं लगभग 2350 कर्मियों की तैनाती की गई है।

 इस अवसर पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी की आवश्यकता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने त्वरित प्रतिक्रिया दल (Quick Response Team) का गठन किया है। जिसका उद्देश्य संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की चुस्ती एवं मुस्तैदी का जायजा लेना  एवं किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने के पश्चात त्वरित कार्रवाई करना है।

muharram-purniya

 इसके साथ ही ज़िले के सभी थानाध्यक्ष  एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्क रहने एवं भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के निर्देशानुसार , ज़िले के सभी थानाध्यक्ष  एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर आम जनों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का अपील किया गया है।

 पूर्णिया जिले की सभी आम जनता से स्वयं पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने अपील किया है कि वे मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें । किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। प्रशासन के द्वारा दिए गए रूट पर ही अपना जुलूस निकालें। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।