बीजेपी ने हल्ला मचाया नीतीश को झटका तो लगे हाथ चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की तिथि घोषित कर बीजेपी को दिया पटका

नीतीश कुमार को झटका मिलने का हल्ला मचाने वाली बीजेपी को बिहार की नीतीश सरकार ने त्वरित गति से पटका देते हुए ज्योही नगर निकाय चुनाव की तिथि का घोषणा बिहार चुनाव आयोग के द्वारा करा दिया , झटका मिलने वाली खबर पर हल्ला मचाने वाली बीजेपी की बोलती बंद हो गई।

बीजेपी ने हल्ला मचाया नीतीश को झटका तो लगे हाथ चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की तिथि घोषित कर बीजेपी को दिया पटका

राजद जदयू नेताओं ने की चुनाव आयोग की सराहना और बीजेपी को दिया उलाहना

सीमांचल (अशोक/विशाल)

इस तरह का कटाक्ष करते हुए बिहार प्रदेश युवा राजद के प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल सहित राजद के बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने कहा कि बिहार की राजनीति को हरदम अस्थिर करने की कोशिश करने में लगी रहने वाली बीजेपी ने बिहार के लोगों को बरगलाते हुए सदैव प्रत्येक विषय को विषयांतर रूप में यानि विपरीत रूप में प्रस्तुत करने का काम किया है।

उपरोक्त नेताओं ने उदाहरण के रूप में 30 नवम्बर को बीजेपी द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर फैलाए गए अफवाह का जिक्र करते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय की एक नई व्यवस्था के अर्थ को अनर्थ में बदलकर समाचार फैलाते हुए जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया था।

राजद के पूर्णिया जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई निकाय चुनाव के मतदान की तिथि के आलोक में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने ही बीजेपी की झूठ की राजनीति की कलई खोल कर रख दी है और जनता को ऐसी पार्टी पर भरोसा नहीं करनी चाहिए।

पूर्णिया जिला जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा है कि बीजेपी रह रह कर मजाक की राजनीति करती है और बीजेपी के नेताओं ने 30 नवम्बर को भी मजाक की राजनीति के तहत हल्ला मचाया था कि नीतीश सरकार को सर्वोच्च न्यायालय ने निकाय चुनाव के संदर्भ में झटका दिया है। लेकिन बीजेपी को यह अफवाह फैलाने के कारण तब औंधे मुंह गिरना पड़ा जब लगे हाथ चुनाव आयोग ने बिहार में नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा उसी पल कर दी।