पूर्णिया नगर निगम निकाय चुनाव के अंतिम चरण 28 दिसम्बर को लड़ने वाले कुल 241 उम्मीदवार, झोकी पूरी ताकत

दूसरे चरण के अंतिम चरण के निकाय चुनाव के रिजल्ट के बाद पूर्णिया नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले कुल 241 उम्मीदवारों में से महज 48 के घरों में ही मनेगा नव वर्ष 2023 का जश्न, उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के भोंपुओं की कर्कश ध्वनियों से सुन्न हो रहा है वोटरों का दिमाग और कान : सुख शांति से लेकर नींद तक हो रहे हराम

पूर्णिया नगर निगम निकाय चुनाव के अंतिम चरण 28 दिसम्बर को लड़ने वाले कुल 241 उम्मीदवार, झोकी पूरी ताकत

सीमांचल (अशोक/विशाल)

नगर पालिका चुनाव 2022 के आलोक में गत 18 दिसंबर को संपन्न हुए पहले चरण के मतदान के बाद 28 दिसंबर को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार की आंधी जो चली है उसके शोर में आम आवाम कान फटने लगे हैं , दिमाग सुन्न होने लगे हैं और सुबह की पौ फटने के बाद से देर रात तक के सुख शांति और नींद चुनाव प्रचार की भोंपुओं की शोर से ऊहा पोह की स्थिति में आने लगे हैं।

हम बात कर रहे हैं पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार की भोंपुओं की ताबड़तोड़ शोर की।

जहां पर मेयर पद के लिए पूरे 27  उम्मीदवारों की भीड़ लगी हुई है और डिप्टी मेयर पद के लिए कुल 16 उम्मीदवारों के चेहरे नगर निगम क्षेत्र की गलियों में कान फाड़ू भोंपुओं की आवाज के साथ मंडराते फिर रहे हैं।

और , इस पर तुर्रा यह कि कुल 46 वार्डों के वार्ड पार्षद पद के लिए बतौर उम्मीदवार खड़े कुल 198 उम्मीदवारों के प्रचार भोंपुओं के शोर से आम आवाम कान से बहरे होने की स्थिति में आते नजर आने लगे हैं।

निकाय चुनाव के ऐसे दृश्य जनता को बिल्कुल पहली बार देखने को मिल रहे हैं।पूर्व के निकाय चुनावों में कभी इस तरह से उम्मीदवारों की भीड़ नहीं दिखी थी और न ही ऐसे कान फाड़ू भोंपुओं के शोर सुनने को मिले थे।

चर्चा है कि इस बार पहली बार मेयर पद के लिए सीधे जनता के वोटों से चुनाव कराने की जो व्यवस्था की गई है उसके कारण  ही इस बार के नगर निकाय चुनाव के प्रति लोगों में दिलचस्पी बढ़ी है और चुनाव में भाग्य आजमाने की होड़ मची है। लिहाजा , पूर्णिया नगर निगम के लिए होने जा रहे विभिन्न पदों के चुनाव में बतौर उम्मीदवार भाग्य आजमाने के लिए खड़े हुए कुल मिलाकर उम्मीदवारों की संख्या 241 हो गई है।

गणना के अनुसार , इनमें से कुछेक डमी उम्मीदवारों को छोड़कर शेष सभी उम्मीदवारों की  प्रचार गाड़ियों की कतारें और उन सभी गाड़ियों में चिग्घारती भोंपुओं के शोर से पूर्णियां वासियों की सामान्य जिंदगी अस्त व्यस्त सी लगने लगी है।

जब चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया गया था तो जनता को उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह कंठस्थ थे । लेकिन , जब चुनाव प्रचार अभियान की आंधी चलने लगी और इस आंधी में एक के पीछे एक एक करके प्रचार अभियान की गाड़ियां कतारबद्ध होकर अपने अपने तरह तरह के चुनाव चिन्हों से आम आवाम को अवगत कराने लगी तो आम आवाम के जेहन से इक्के दुक्के खास उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह को छोड़कर शेष उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह गायब होने की स्थिति में आने लगे हैं।

जिन खास खास उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह आम आवाम के स्मरण में रन कर रहे हैं वह उम्मीदवार गण अपने सर्वस्व न्यौछावर करने वाले जीत की जिद ठाने हुए खास उम्मीदवार के रूप में नगर निगम क्षेत्र में चर्चित हो गए हैं।

ऐसे न्यौछावर करने वाले उम्मीदवारों की संख्या पूर्णिया में गिनीचुनी है और जनता के बीच जीत हार की अटकलें भी ऐसे ही उम्मीदवारों को लेकर लगायी जा रहीं हैं।

इस बीच जनता अपने अपने आराध्य देवों से प्रार्थना भी कर रही है कि जल्द से जल्द यह चुनाव संपन्न हो जाय , ताकि दिन रात की अनवरत जारी कोलाहल से मुक्ति मिल जाय।

हम यहां बता दें कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया आगामी 28 दिसंबर को संपन्न करायी जाने वाली है और उसके परिणाम आगामी 30 दिसंबर को होने वाली मत गणना के बाद 30 दिसंबर को ही सुनाए जाने वाले हैं।

हम यहां पर यह भी बता दें कि 30 दिसंबर के रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद आने वाले नव वर्ष 2023 के जश्न का लुफ्त मेयर पद पर चुनाव लड़ रहे 27 में से विजय पताका फहराने वाले किसी एक उम्मीदवार को छोड़कर शेष 26 उम्मीदवार इस बार नहीं उठा पाएंगे।

डिप्टी मेयर पद पर चुनाव लड़ रहे कुल 16 उम्मीदवार में से भी किसी एक विजेता को छोड़कर शेष 15 उम्मीदवार भी नव वर्ष की जश्न से महरूम हो जायेंगे।

और कुल 46 वार्ड पार्षदों की सीट से चुनाव लड़ रहे कुल 198 वार्ड पार्षद उम्मीदवारों में से विजेता होने वाले कुल 46 को छोड़कर शेष बचे खुचे 152 उम्मीदवारों के नव वर्ष के जश्न पर घड़ों पानी फिर जाएगा।

कहने का सीधा तात्पर्य यह है कि इस बार ऐसे अतिसंवेदनशील समय पर नगर निगम क्षेत्र का चुनाव कराया जा रहा है जिसके परिणामों की घोषणा का शिकार हो कर पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के 193 पराजितों के घरों में नव वर्ष का जश्न बिल्कुल फीका पड़ जाएगा , जबकि दूसरी ओर , कुल 48 हस्तियों के घरों में नव वर्ष का जश्न उमंग और उल्लास के साथ पूरे तामझाम के साथ मनाया जायेगा।