सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले पूर्णिया के बायसी में आयोजित एक दिवसीय सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी का सम्मेलन सम्पन्न

पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल मुख्यालय स्थित बायसी हाई स्कूल के प्रांगण में सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी के सम्मेलन में शिरकत करने वाले सीमांचल के सुरजापुरी बिरादरी के तमाम नेताओं ने दलगत भावनाओं की राजनीति से अलग थलग हटकर जो ऐतिहासिक एकजुटता का इजहार किया वह सीमांचल के पूर्णिया किशनगंज कटिहार और अररिया जिले की बहुसंख्यक सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी की एकजुटता का परिचायक बन गया।

सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले पूर्णिया के बायसी में आयोजित एक दिवसीय सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी का सम्मेलन सम्पन्न

बिरादरी की आरक्षण की लड़ाई में शिरकत करने दलगत राजनीति से अलग हो कर एक जुट ताकत का इजहार किए विधायक अंजार नईमी , रूकनुद्दीन अहमद , अख्तरूल ईमान , पूर्व विधायक अब्दुस सुब्हान और नेता शाहनवाज व मुस्ताक

एक मुश्त आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग के साथ ए एम यू की किशनगंज शाखा को पूरे अस्तित्व में संचालित करने की हुई मांग

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को केंद्र सरकार की आरक्षण की सूची में ओबीसी का दर्ज देने और बिहार सरकार की आरक्षण की सूची में इनेक्सर 1(वन) का दर्जा देने की मांग के साथ साथ अहम मांग ए एम यू की किशनगंज शाखा को पूर्णरूपेण संचालित करने की मांग को लेकर सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले आयोजित बिरादराना सम्मेलन के जरिए राजद विधायक अंजार नईमी , राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद , पूर्व राजद विधायक हाजी अब्दुस सुब्हान , एम आई एम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरूल ईमान , युवा राजद के प्रदेश महासचिव एवं पूर्णिया जिला सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष शाहनवाज आलम , युवा राजद के प्रदेश सचिव सह ठाकुरगंज के पूर्व प्रमुख मुस्ताक आलम , ने जो एकजुटता का प्रदर्शन किया वह सीमांचल में चर्चा का विषय बन गया है।

ऊपर वर्णित नेताओं ने सारे राजनीतिक दलगत भावनाओं से उपर उठकर अपनी सुरजापुरी बिरादरी के उत्थान शिक्षा विकास तरक्की और आरक्षण के लिए एक जूट होकर आवाज उठाया और केंद्र व राज्य की सरकार से मांग किया कि उनकी विरादरी सुरजापुरी को अतिशीघ्र केन्द्र सरकार ओबीसी का दर्जा दे और राज्य सरकार एनेक्सर 1 का दर्जा प्रदान कर आरक्षण की सुविधा प्रदान करे।

इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजद विधायकों अंजार नईमी , सैयद रूकनुद्दीन अहमद , पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुब्हान , एम आई एम विधायक अख्तरूल ईमान , सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता फिरोज अहमद , युवा राजद के प्रदेश महासचिव शाहनवाज आलम और ऑर्गनाइजेशन के पदेन सदस्य सह ठाकुरगंज के पूर्व प्रमुख सह बिहार प्रदेश युवा राजद के प्रदेश सचिव मुस्ताक आलम ने अपने अपने संबोधन में बिहार सरकार से लेकर केन्द्र सरकार तक को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सीमांचल में बेरोजगारी , पिछड़ापन , गरीबी और अशिक्षा को लगातार झेलती आ रही सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को ओबीसी में और अनेक्सर एक में शामिल कर आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया तो आने वाले समय में यह समाज बिहार और केन्द्र की सत्तारूढ़ दल को भारी सबक सिखाने से बाज नहीं आयेगा।

सम्मेलन में ऑर्गनाइजेशन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि

ऑर्गनाइजेशन की स्थापना बिरादरी के उत्थान शिक्षा विकास तरक्की और आरक्षण के लिए वर्ष 1995 के 10 दिसम्बर को पटना कॉलेज के प्रांगण में की गई थी।  बताया गया कि तब से लेकर अब तक संगठन के जरिए केन्द्र सरकार और बिहार सरकार से इस समाज के उत्थान के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग की जाती रही है।