नूपुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगंज में तंजीम सीरत कमिटी द्वारा आयोजित भव्य विरोध रैली

किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने किशनगंज में तंजीम सीरत कमिटी के द्वारा आयोजित गुस्ताख-ए-रसूल नूपुर शर्मा के खिलाफ एहतजाजी जुलूस जो अंजुमन इस्लामिया किशनगंज से शुरू होकर रूईधासा मैदान तक गया

नूपुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगंज में तंजीम सीरत कमिटी द्वारा आयोजित भव्य विरोध  रैली

कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने सत्तारूढ़ दल के नेताओं को भी खुलकर विरोध जताने की दी सलाह 

सीमांचल (विशाल कुमार)

किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने किशनगंज में तंजीम सीरत कमिटी के द्वारा आयोजित गुस्ताख-ए-रसूल नूपुर शर्मा के खिलाफ एहतजाजी जुलूस जो अंजुमन इस्लामिया किशनगंज से शुरू होकर रूईधासा मैदान तक गया में अपने किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद के साथ  भाग लिया और उसके बाद किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को गुस्ताख-ए-रसूल नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कानूनी कार्रवाई   की मांग करते हुए देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

जिस ज्ञापन में मुख्य रूप से किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ,    किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन , अमौर के एम आई एम विधायक अख्तरुल इमान , बहादुरगंज के एम आई एम विधायक अंजार नईमी , किशनगंज के पूर्व एम आई एम विधायक कमरुल होदा , किशनगंज की तंजीम सीरत कमिटी के अध्यक्ष जाहीदुर रहमान, राजद के किशनगंज जिलाध्यक्ष सरवर आलम , किशनगंज जिला के सबसे पुराने राजद नेता उस्मान गनी साहब, रालोजपा नेता सह वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन साहब, वार्ड पार्षद शफी अहमद , वार्ड पार्षद सहाबुल , अली साहब, सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन , किशनगंज विधायक के प्रतिनिधि अधिवक्ता ईरशाद हयात, किशनगंज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद साहिल ,  युवा कांग्रेस महासचिव इमाम अली चिंटू  सहित अन्य अनेकों समाजसेवी , जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए।

इस मौके पर किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि किशनगंज के वासियों ने भाजपाई  गुस्ताख के विरोध में एक ओर राज्य भर का सबसे बड़ा प्रदर्शन दिखाया तो दूसरी ओर किशनगंज की बहुसंख्यक समुदाय ने अपनी सब्र और धैर्य का जीता जागता उदाहरण पेश करते हुए अपने विरोध और प्रदर्शन को बिल्कुल शांतिपूर्वक संपन्न किया।

उन्होंने बिहार वासियों से किशनगंज जिले की तर्ज पर ही शांति व्यवस्था कायम रखते हुए ही किसी प्रकार के विरोध को दर्ज कराने की अपील की है और इस मुद्दे पर किशनगंज जिले में हुई  सारे दलों की एकजुटता से सीख लेने की अपील की है।

उन्होंने गहरा दुख जताया कि सत्तारूढ़ दल के नेतागण खुलकर विरोध में शामिल नहीं हुए।