करे कोई और भरे कोई वाली कहाबत को चरितार्थ करने पर तुली है भाजपा की सरकार

देश में करे कोई और भरे कोई वाली कहाबत को चरितार्थ करने पर लगी केन्द्रीय सरकार अब एकतरफा होकर इस देश से लोकतंत्र को खत्म करने पर तूल गई है और भगवान या पीर पैगम्बर के खिलाफ हैट स्पीच देने वाले को प्रोत्साहित कर रही है और जो नेता संवैधानिक दायरे में रहकर वैसी हरकतों का विरोध करते हैं , उनके खिलाफ कार्रवाई करने लगी है।

करे कोई और भरे कोई वाली कहाबत को चरितार्थ करने पर तुली है भाजपा  की सरकार

- ओवैसी पर अकारण दर्ज किए गए मामले पर भड़के बिहार प्रदेश एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने कहा कि देश से लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है सरकार

- कहा कि अपने भक्तों की खुशी के लिए अकलियतों और दलितों को बना रही है बली का बकरा

- समय आने पर जनता देगी मुंहतोड़ जवाब

- गुस्ताखे रसूल  एफआईआर नहीं बना कर "नुपुर" पर लगाया गया  हेट स्पीच का मामला 

- असदुद्दीन को हेट स्पीच के दायरे में लाकर भजपा कर रही है नुपुर और भक्तो को खुश 

(अशोक/विशाल)

ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय सुप्रीमो और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर सरकार के इशारे पर कराए गए मुकदमे को लेकर गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार प्रदेश ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र के ए आई एम आई एम विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि वर्तमान एन डी ए की सरकार ने अकलियतों और दलितों को कुचलने का रास्ता अपनाया है और अपने भक्तों को खुश रखने के लिए खुले तौर पर अकलियतों और दलितों को कुचलने पर तूल गई है।

उन्होंने कहा कि इस देश में कायम अब तक की राजनीति के बीच कई पार्टियों की सरकारें आयी लेकिन , किसी भी सरकार के कार्यकाल में अकलियतों और दलितों की इस तरह की फजीहतें खुल्लखुल्ला देखने को नहीं मिली थी।

एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्णिया जिले के एम आई एम विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग जब देश भर की जनता ने शुरू की तो एक सुनियोजित राजनीति के तहत बीजेपी एन डी ए की सरकार ने नूपुर शर्मा के साथ साथ एम आई एम के राष्ट्रीय नेता असदुद्दीन ओवैसी पर भी मामला दर्ज कराया।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वर्तमान केन्द्रीय सरकार चाहे किसी भी रूप में लेकर अपनी पीठ को अपने ही हाथों थपथपाने का काम कर ले लेकिन देश की जनता इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ पूरी तरह से एक जूट हो चुकी है और जब भी जनता को मौका मिलेगा , जनता इस बात का बदला लेने से नहीं चुकेगी।