मुख्यमंत्री ने किशनगंज जिला को 51426.45 लाख रूपये की सौंपी सौगात
एमआईएम विधायक अख्तरूल इमान ने मुख्यमंत्री के किशनगंज दौरे पर सीमांचल के उपेक्षित विकास पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि न सीमांचल विकास आयोग की स्थापना हुई और न ही किशनगंज की एएमयू शाखा के जीर्णोद्धार को लेकर कोई ठोस कदम उठाए गए। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बड़ी आबादी को लाभ पहुंचाने वाले बुनियादी विकास कार्यों की अनदेखी हो रही है। सीमांचल की समस्याओं पर केंद्र और राज्य सरकारों की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इसे क्षेत्र के साथ अन्याय बताया। अख्तरूल इमान ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को मात्र दिखावा करार देते हुए सीमांचल के समग्र विकास के लिए ठोस नीतियों और योजनाओं की मांग की। उनका मानना है कि बिना विकास आयोग की स्थापना और एएमयू शाखा को सुदृढ़ किए सीमांचल की तरक्की संभव नहीं है। उनकी चिंताओं ने सीमांचल के विकास पर सरकार की गंभीरता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
प्रगति यात्रा के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री ने सीमांचल के किशनगंज जिले का दौरा करते हुए ठाकुरगंज प्रखण्ड के कटहलडांगी पंचायत से होते हुए प्रभारी मंत्री - सह- अल्पसंख्यक मंत्री मो० जमा खान , मंत्री जल संसाधन विजय चौधरी एवं मंत्री पी एच ई डी नीरज कुमार बबलू के साथ कटहलडांगी में 52.15 लाख रूपये की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया । ठाकुरगंज बायपास कटहलडांगी से 327 ई जिसकी लंबाई 4.5 किमी है और जिसकी लागत लगभग 15 करोड़ रूपये है का अवलोकन किया । हालामाला पंचायत के मोतीहारा गाँव में 9 योजना जिसकी कुल लागत 103.08 लाख है का उद्घाटन किया। नवनिर्मित खेल मैदान, जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत अमृत सरोवर, नवनिर्मित छठ घाट नवीनीकरण , उर्जा का स्रोत गोवर्धन योजना, ग्रामीण विकास स्वच्छता योजना का उद्घाटन किया । इस क्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल, एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट आदि का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात बगल में स्थित चाय बगान का भी अवलोकन किया गया।
प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री का सीमांचल दौरा, किशनगंज को मिली 51426.45 लाख की सौगात#NitishKumar , #ChiefMinister, #Kishanganj, #SeemanchalDevelopment, #MLAAkhtarulIman, #MinorityMinisterZamaKhan, #WaterResourcesMinisterVijayChoudhary, #PHEDMinisterNeerajKumar, pic.twitter.com/FR040GSE62
— Bihar Manthan (@BiharManthan) January 21, 2025
किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के महेशबथना में स्थित नवनिर्मित जिला आपात अनुक्रिया सुविधा - सह- प्रशिक्षण केन्द्र जिसकी कुल लागत 748.87 लाख है का उद्घाटन किया गया साथ ही विभिन्न विभागों की कुल 171 योजना जिसकी लागत 14962.1 लाख रूपये का उद्घाटन एवं 49 विभिन्न योजना जिसकी लागत 35990.59 लाख का शिलान्यास किया गया। उन्होने बताया कि महेशबथना के बाद मुख्यमंत्री का आगमन कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी स्थित अल्पसंख्यक आवासीय-सह-छात्रावास में आगमन हुआ। जहां सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय परिसर एवं शौक्षणिक परिसर के बीच फुट ओवर ब्रीज जिसकी कुल लागत 318.58 लाख का शिलान्यास किया गया। इसी क्रम में निर्माणाधीन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का अवलोकन किया गया। विदित हो कि आवासीय विद्यालय के छात्रावास में बच्चे बच्चियों के लिए भोजन की व्यवस्था जीविका दीदी के माध्यम से कराया जाना है इस निमित्त मुख्यमंत्री बिहार द्वारा दीप प्रज्वलित कर दीदी की रसोई की चाबी जीविका दीदी को सौप दिया गया।
बच्चे बच्चियों के द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजेक्ट का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा बच्चे बच्चियों का उत्साहबर्धन किया गया और जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में किशनगंज पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री ने किशनगंज ज़िला वासियों को लगभग 51426.45 लाख रुपए की लागत से 235 विकासात्मक योजनाओं की सौगातें दी । इनमें 14962.1 लाख रुपये की लागत से उद्घाटन तथा 35990.59लाख रुपए की लागत से विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इनमें डेरामारी में 318.58 लाख की लागत से एक योजना का शिलान्यास, हालामाला में 103.08 लाख की लागत से 9 योजनाओं का उद्घाटन, कटहलडांगी में 52.15 लाख की लागत से 5 योजनाओं का उद्घाटन तथा महेशबथना में 14962.1 लाख की लागत से 171 योजनाओं का उद्घाटन एवं 35990.59 लाख की लागत से 49 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री बिहार ने कहा कि किशनगंज जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराये जायेंगे।उन्होंने घोषणा किया कि ठाकुरगंज बाईपास (कटहलडांगी से धर्मकाटा चौक तक) का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
शहरी क्षेत्र में अवस्थित रमजान नदी का गाद निकासी एवं नदी तट सौंदर्याकरण किया जायेगा। शहर के बीच से बहने वाली इस नदी की साफ-सफाई, जीर्णोद्धार एवं सौंदर्याकरण से शहर का विकास एवं विस्तार सुव्यवस्थित होगा तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि असुरा घाट एवं निसन्द्रा घाट के बीच कनकई नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे जिले की बड़ी आबादी को लाभ होगा।
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत एवं किशनगंज नगर अंतर्गत खगड़ा में पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। इससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
किशनगंज-ठाकुरगंज पथ में महानंदा नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम से मुक्ति मिलेगी।
किशनगंज एवं पोठिया प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
केन्द्र सरकार द्वारा किशनगंज-बहादुरगंज के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ-27 तथा 327 ई० को 4-लेन सड़क से जोड़ने का फैसला लिया गया है। इससे राज्य के पूर्वी भाग की बेहतर सम्पर्कता हो जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त किशनगंज जिले में और कोई भी जरूरत होगी तो , उसको भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ।