मुहम्मद शादाब आलम अध्यक्ष मनोनित

मुहम्मद शादाब आलम अध्यक्ष मनोनित

फुलवारी शरीफ (प्रवेज आलम)

राष्ट्रीय मुस्लिम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद इमरान बुखारी ने अपने आवास पर बैठक करते हुए मुहम्मद शादाब आलम को पटना जिले का अध्यक्ष, सऊद हाशमी को जिला प्रवक्ता जबकि मोहम्मद सुफियान को फुलवारीशरीफ प्रखंड का अध्यक्ष मनोनित किया। बैठक में ईमरान बुखारी ने कहा कि मुसलमानों को बिहार और मुल्क कि सियासत में उनका हक नहीं दिया जा रहा है। जिससे राज्य और देश में मुसलमानों का नेतृत्व गिर रहा है। राष्ट्रीय मुस्लिम परिषद जल्द ही बिहार में बैठक कर मुसलमानों की पूर्ण भागीदारी के लिए पटना में रैली निकालेगी। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय मुस्लिम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इमरान बुखारी और पटना जिले के अध्यक्ष मोहम्मद शादाब आलम करेंगे।  अध्यक्ष चुने जाने के बाद शादाब ने कहा कि मैं ईमरान बुखारी का शुक्रिया अदा करता हुं जिनहोनें मुझे अध्यक्ष पद मनोनित किया । मैं उस पद पर खरा उतरूंगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को  राष्ट्रीय मुस्लिम परिषद से जोड़ने का काम करूंगा।

      शादाब आलम फुलवारी नगर परिषद के वार्ड नं0-1 से वार्ड पार्षद पद के लिए मैदान में उतर चुके है उनहोनें कहा कि मुझे गरीबों कि काफि चिंता रहती है वैसा गरीब परिवार जो सरकारी सेवाओं से बंचित है और अभी तक जिनका इंदिरा आवास, राशन कार्ड नहीं बना है उसे बनवाना हमारी  प्राथमिकता होगीं।