डॉ दिलीप जायसवाल सरीखे सीमांचल के हर दिल अजीज जन प्रतिनिधि के रहते हुए मुस्लिम समाज को बीजेपी और उसकी केंद्रीय सरकार की किसी भी गतिविधि की कोई चिंता नहीं

जनता ने कहा कि हैदराबादी नेता ने अस्पताल स्थापित करने का भरोसा दिलाकर हमारे वोटों की ठगी की, वहीं दूसरी ओर सीमांचल में अल्पसंख्यक समुदाय के नेता के अस्पताल में चिकित्सा सुविधा की बेहतरीन व्यवस्था का सर्वथा अभाव

डॉ दिलीप जायसवाल सरीखे सीमांचल के हर दिल अजीज जन प्रतिनिधि के रहते हुए मुस्लिम समाज को बीजेपी और उसकी केंद्रीय सरकार की किसी भी गतिविधि की कोई चिंता नहीं

जबकि डॉ दिलीप जायसवाल के अस्पताल की बेहतरीन चिकित्सा एवं मुफ्त जांच सुविधा का लाभ उठा रहे हैं आधे बिहार बंगाल के लोग

सीमांचल ( विशाल कुमार )

बिहार में बीजेपी और बीजेपी की केंद्रीय सरकार की राजनीति और नीति के कार्यान्वयन में सबसे बड़े सहयोगी माने जाने वाले सीमांचल के हर दिल अजीज नेता सह लोकप्रिय समाजसेवी विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल बतौर निर्देशक एम जी एम मेडिकल कॉलेज अस्पताल सीमांचल के रोग ग्रस्त लोगों की मुफ्त चिकित्सा सेवा में जिस कदर लगातार लीन नजर आ रहे हैं , उसकी तुलना में सम्पूर्ण बिहार में कोई दूसरा न कोई नेता है और न ही कोई अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालक।

डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा संचालित किशनगंज स्थित माता गूजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में होने वाले बेहतर चिकित्सा सेवा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि समस्तीपुर से लेकर बंगाल के निकटवर्ती क्षेत्रों तक के मरीज सस्ते और मुफ्त चिकित्सा एवं जांच सेवा का सुगम लाभ लेने हेतु किशनगंज स्थित माता गूजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंच जाते हैं और डॉ दिलीप जायसवाल से मिलकर ही चिकित्सा सेवा का लाभ प्राप्त करते हैं।

जिस कारण देखा जाता है कि हरेक दिन पूरे दिनभर डॉ दिलीप जायसवाल की ऐसी उदारता का लाभ लेने के लिए जुटने वाली विशाल भीड़ डॉ दिलीप जायसवाल को घेरे रहती है और उसके परिणामस्वरूप कोई मुफ्त चिकित्सा सेवा प्राप्त करता है तो कोई रियायती चिकित्सा सेवा प्राप्त करता है। कोई मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा वहां पर प्राप्त करता है तो कोई रियायती जांच की सुविधा वहां पर प्राप्त करता है।

कहने का स्पष्ट तात्पर्य है कि डॉ दिलीप जायसवाल की ऐसी दरियादिली का अपार लाभ गरीबों के साथ साथ अमीरों को भी अच्छे व्यव्यहार के साथ किशनगंज स्थित माता गूजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बहुत ही सुगमता से हर दिन हर पल आधे बिहार राज्य और उत्तर बंगाल के लोगों को मिल रहा है।

वहां पर थोड़ी देर तक बैठकर नजारा देखने के क्रम में यह भी दिखता है कि अन्य जगहों पर भी स्थापित रहे ऐसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल को छोड़कर लोग बाग सीधे डॉ दिलीप जायसवाल के ही अस्पताल की शरण में आते हैं और डॉ दिलीप जायसवाल को आशीर्वादों दुआओं से नहला जाते हैं।

इस संवाददाता द्वय ने वहां के नजारे देखने के क्रम में जब अपनी खुली आंखों से देखा कि डॉ दिलीप जायसवाल की बेहतरीन अस्पताल की बेहतरीन चिकित्सा और जांच की सुविधा प्राप्त करने वालों में सर्वाधिक संख्या मुसलमानों के समुदाय वर्गों की ही रहती आ रही है तो वे हतप्रभ रह गए और इसी से इस बात का भी सहज अंदाजा लग गया कि भाजपा का शीर्ष नेता रहते हुए  जातपात और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपनी सेवा भावना के बदौलत  डॉ दिलीप जायसवाल राज्य के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पूर्णिया किशनगंज अररिया की विधान परिषद की सीट पर स्थापित बहुसंख्यक मुस्लिम वोटरों के रिकॉर्ड तोड़ अपार वोटों से कैसे तीन बार से लगातार जीतते आ रहे हैं।

भ्रमण के दौरान इन संवाददाताओं को जनता ने स्पष्ट रूप से बताया कि जहां पर मुस्लिम बिरादरी के नेता के द्वारा ऐसे संस्थान संचालित हैं वहां पर महंगे ईलाज और मरीजों की मौंत का भय जनता में घर किया हुआ है और दूसरे एक पार्टी के हैदराबादी नेता ने सीमांचल में वर्षों पूर्व जो इसी तरह का अस्पताल खोलने का जनता को भरोसा दिलाया था वह भरोसा भी आज तक राजनीतिक लफ्फाजी ही साबित होता आया है तो ऐसी स्थिति में उनके जीवन के ताड़नहाड़ खेवनहार के रूप में डॉ दिलीप जायसवाल को ही माना जाता रहा है।

भ्रमण के दौरान जनता ने हाल के दिनों से इन सभी क्षेत्रों में चल रही बीजेपी की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल के उत्तर में कहा कि उन्हें बीजेपी और बीजेपी की केंद्रीय सरकार की किसी भी तरह की कोई राजनीतिक और सरकारी गतिविधियों की कोई चिंता तब तक कतई नहीं होगी , जब तक उनकी सेवा में डॉ दिलीप जायसवाल जैसे उनके द्वारा निर्वाचित लोकप्रिय समाजसेवी जनप्रतिनिधि विधान पार्षद उनकी सेवा में अनवरत तत्पर रहेंगे।