लोकसभा में सांसद पप्पू यादव की पूर्णिया में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग
सांसद पप्पू यादव द्वारा पूर्णिया में पटना हाईकोर्ट की एक बेंच स्थापित कराने की लोकसभा में की गई मांग का पूर्णिया के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने समर्थन किया है। उनका कहना है कि इससे सीमांचल में 'जस्टिस एट द डोर' की अवधारणा को साकार किया जा सकेगा। पूर्णिया में न्यायालय की स्थापना लगभग ढाई सौ वर्ष पूर्व की गई थी और वहां पहले से ही उच्च न्यायालय की खंडपीठ के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। समर्थकों का मानना है कि पटना हाईकोर्ट की दूसरी बेंच बिहार में किसी अन्य स्थान पर नहीं है, और पूर्णिया इसके लिए सबसे उपयुक्त जगह है। पूर्णिया के आसपास के 100 किलोमीटर के क्षेत्र के 10 जिलों के करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता सांसद पप्पू यादव के इस प्रयास को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलन की योजना पर समर्थन व्यक्त कर रहे हैं और हर राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों को दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर पप्पू यादव के साथ खड़ा रहने की अपील कर रहे हैं।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
- पटना हाई कोर्ट में लंबित मामलों की भारी संख्या पर चिंता
- पूर्णिया क्षेत्र की न्यायिक समस्याओं के समाधान की मांग
- बिहार में न्याय की पहुंच को आसान बनाने की अपील
- समर्थन में उतरे सभी बुद्धिजीवी व समाज सेवी
- सीमांचल में जस्टिस एट द डोर की लंबित परिकल्पना सिद्ध होगी
पूर्णिया जिला के बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा लोकसभा में पूर्णिया के लिए पटना उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित कराने की मांग किए जाने का स्वागत किया है।
कहा है कि लगभग ढाई सौ वर्ष पुराने जिला पूर्णिया में1900 की शताब्दी में न्यायालय की स्थापना की गई थी जो अब भी जहां संचालित है वहां पर उच्च न्यायालय की खंडपीठ हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर भी मौजूद है।
पूर्णिया के बुद्धिजीवियों और सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि इससे जस्टिस एट द डोर की परिकल्पना भी सफल हो सकती है।
इस विषय पर सांसद पप्पू यादव के द्वारा लोक सभा में की गई मांग का समर्थन करने वाले पूर्णिया के वक्ताओं ने कहा है कि बिहार में पटना उच्च न्यायालय के अतिरिक्त उच्च न्यायालय का कोई दूसरा बेंच बिहार में कहीं भी नहीं है और इसके लिए पूर्णिया ही बिहार भर में एक मात्र सबसे उपयुक्त जगह है।
कहा जा रहा है कि पूर्णिया में खंडपीठ की स्थापना होने से पूर्णिया के चारो तरफ की 100 किलोमीटर की परिधि में 10 जिलों के करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा और जस्टिस एट द डोर की परिकल्पना सफल होगी।
इस क्रम में पूर्णिया के बुद्धिजीवियों समाजसेवियों ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का हौंसला बढ़ाते हुए कहा है कि वे इस मांग को लेकर सड़क से संसद के सदन तक चरणबद्ध आंदोलन करें तो जनता उनके साथ इस जनहित के मुद्दे पर खड़ी रहेगी।
बयान देने वालों में अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक , गौतम वर्मा , प्रवीण पासवान , मनोज कुमार झा , मोहम्मद अलीमुद्दीन , जवाहर यादव , सोनी सिंह , अफरोज खान , संजीव सिंह ने कहा है कि पूर्णिया में इस तरह के विकास के लिए हरेक राजनीतिक दल व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन अपनी दलगत भावना से ऊपर उठकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के साथ खड़े रहेंगे



