प्राकृतिक  चिकित्सा योग संस्थान के मंत्री ने किया शिलान्यास।

शुक्रवार को एम बी आर आई भटौलिया परिसर में उत्तर बिहार का पहला प्राकृतिक चिकित्सा योग संस्थान का मंत्री ने किया शिलान्यास।

प्राकृतिक  चिकित्सा योग संस्थान के मंत्री ने किया शिलान्यास।

एक सौ से ज्यादा प्रजाति के हर्बल गार्डन का शिलान्यास भी किया।शुक्रवार को एम बी आर आई भाटौलिया परिसर में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान और भगवान जानकी हर्बल गार्डेन का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद मुख्य अतिथि मोहमद इसराइल मंसूरी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की संस्थापक अविनाश कुमार के प्रयास से एम बी आर आई परिसर में बनने वाला प्राकृतिक चिकित्सा शोध संस्थान से उत्तर बिहार के लोगो को अब दक्षिण भारत जाने की जरूरत नहीं होगी

और कम खर्च में प्राकृतिक सुविधा से हो सकेगा, इस सराहनीय कार्य के लिए संस्थान के संस्थापक अविनाश कुमार की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि को शॉल और पौधा देकर अविनाश कुमार ने स्वागत किया। समरोह को राजद के वरीय नेता शंकर यादव, जिला पार्षद सदस्य प्रेम गुप्ता, जिला महासचिव मनोज रॉय,राम बाबू साह, रविन्द्र पासवान ने भी संबोधित किया। कार्यकर्म में विषय परवेश कराते डॉक्टर उमेश कुमार उषाकर और प्रशिक्षक डॉक्टर मालविका ने मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने एम बी आर आई परिसर में पौधरोपण भी किया। मौके पर संस्थान के अश्विनी राठौड़, रविरंजन , शांति मुकुल, और राहुल कुमार भी मौजूद थे   ।