प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चालीस हजार सदस्य बनाए - उदय नारायण चौधरी

जमुई(बिहार)।पार्टी एवं संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाएं।भारी संख्या में आम लोगों को राजद से जोड़ें तभी आपकी पार्टी मजबूत होगी

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चालीस हजार सदस्य बनाए - उदय नारायण चौधरी

-बिहार मंथन कार्यालय जमुई-

जमुई(बिहार)।पार्टी एवं संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाएं।भारी संख्या में आम लोगों को राजद से जोड़ें तभी आपकी पार्टी मजबूत होगी और आपका मुख्यमंत्री होगा।उक्त बातें राजद नेता सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने रविवार को चकाई निरीक्षण भवन में राजद के सदस्यता अभियान हेतु आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा उन्हें सदस्यता अभियान कार्यक्रम का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसलिए उनकी सदस्यता अभियान के प्रति विशेष जिम्मेवारी बनती है कि इसे जिले के सभी विधानसभा में जाकर इसमें तेजी लाने हेतु पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें।वही उन्होंने कहा कि इसके लिए आप लोगों को आगामी दो माह तक हर पंचायत में घर घर जाकर अधिक अधिक लोगों को राजद के सदस्य बनाना है।

खाना भी गांव में ही खाना है ताकि गरीब,अल्पसंख्यक,दलित आपसे प्रभावित हो सके।किसी भी हालत में चकाई विधानसभा में इस अभियान के तहत राजद पार्टी  से कम से कम सदस्य बनाते हुए 40 हजार लोगों को जोड़ना है।वहीं उन्होंने कहा कि आज अगर आपका संगठन मजबूत होता तो चकाई, झाझा,जमुई आदि की सभी विधानसभा सीटें राजद के खाते में आती और आपके नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होते। 

इसी कमजोरी को दूर करना है और बूथ स्तर तक कम से कम तीन लोगों को सदस्यता दिलाकर राजद से जोड़ें तब ही हमारे तेजस्वी जी मुख्यमंत्री बन पाएंगे।वहीं उन्होंने राजद से विधान पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अजय सिंह को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील मोके पर मौजूद राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से की।वहीं उन्होने यूपी चुनाव पर बोलते हुए कहा कि वहां की जनता ने फिरकापरस्त ताकतों एवं धर्म के नाम पर वोट बटोरने वालों को हराने के मन बना लिया है।

लगता हैं वहां इस बार एसपी की सरकार बनेगी।वहीं राजद नेत्री सह चकाई के पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि सदस्यता अभियान को सफल बनाने में मैं कोई कसर नही छोडूंगी।अधिक से अधिक लोगों को राजद से जोड़ूंगी।वहीं उन्होंने अपने दर्द का इजहार करते हुए कही कि पिछला विधान सभा चुनाव वह हारी नही हराइ गई है।उन्होंने उदय नारायण चौधरी से आग्रह करते हुए कहा कि एक बार उन्हें पुनःराजद से एमएलए का टिकट दिलाने का काम करें।

अगली बार वे अवश्य जीतेंगी एवं पूर्व विधायक स्व.फाल्गुनी प्रसाद यादव जी के अधूरे सपनों को अवश्य पूरा करेंगी।इसके अलावे खैरा प्रखंड अध्यक्ष अरुण चौहान,सोनो प्रखंड अध्यक्ष रियाशत,बसपा नेता जयनारायण राव,झाझा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र यादव,पीपीवाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रविशंकर यादव,

श्याम सुंदर राय,त्रिवेणी यादव,नुन्धन शर्मा,मुंशी मरांडी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।अध्यक्षता पूर्व मुखिया बाबूराम किस्कु ने की।वही इसके पूर्व कार्यक्रम में पधारे उदयनारायण चौधरी को राजद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

मौके पर जिलाध्यक्ष सरयू यादव,नुन्धन शर्मा,चंद्रशेखर पंडित,शिवनारायण यादव,दिवाकर पांडेय,सुबोध कांत रंजन,त्रिवेणी यादव,राजेंद्र यादव,लक्ष्मण पंडित,धर्मेंद्र रजक,लालू कुमार ललन,संतोष यादव,बरुन यादव,किशोर यादव,ललन पासवान,शिवशंकर चौधरी, बलराम मंडल,बालमकुंद राय,ललिता कुमारी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।