महागठबंधन की एकजुटता का मजाक उड़ाने वालों को राजद विधायकों अंजार नईमी और सैयद रूकनुद्दीन अहमद की नसीहत

कहा बैठक की ताकत का सार्थक परिणाम 2024 के लोक सभा चुनाव में तब दिखेगा जब देश सचमुच भाजपा मुक्त हो जाएगा

महागठबंधन की एकजुटता का मजाक उड़ाने वालों को राजद विधायकों अंजार नईमी और सैयद रूकनुद्दीन अहमद की नसीहत

सीमांचल (अशोक कुमार)

राजद के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक अंजार नईमी और बायसी विधान सभा क्षेत्र के विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने पटना में पिछले दिनों हुई 15 विपक्षी दलों के नेताओं की एकजुटता बैठक को अगले लोकसभा चुनाव के लिए सार्थक परिणाम दिलाने वाली बैठक बताते हुए बैठक का मजाक उड़ाने वाले कतिपय भाजपा पोषित सोशल मीडिया और गोदी मिडिया को आड़े हाथों लेते हुए  कहा है कि आश्चर्य की बात है कि विपक्षी दलों की ऐसी ऐतिहासिक एकजुटता को नग्न आंखों से देखने के बाबजूद भी अंधभक्तों में फूहड़ उत्साह व्याप्त है और वे सहमने की जगह झूठी शान बघाड़ते फिर रहे हैं।

 

इन दोनों विधायकों ने कहा कि हम सभी महागठबंधन वाले का दावा है कि हमारी महागठबंधन वाले दलों की एकजूटता को देखकर केंद्रीय सरकार की चूलें हिल चुकी हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि भाजपा एन डी ए वाले नेताओं और उनके पिट्ठुओं ने झूठी शान दिखाकर जनता को दिग्भ्रमित कराने का प्रयास जारी रखते हुए महागठबंधन वाले दलों और नेताओं की एकजुटता को मजाक बताने का प्रयास कर रखा है।

 

दोनों विधायकों ने कहा कि बैठक की अंदरूनी बातों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाममात्र भी बाहर आने नहीं दिया तो बीजेपी के पिट्ठुओं में हताशा की स्थितियां पैदा हो गई। जो बैठक की सबसे बड़ी कामयाबी कही जा सकती है।

 

इन दोनों नेताओं ने कहा कि आने वाले अगले लोकसभा चुनाव में संपूर्ण देश भाजपा मुक्त हो जाएगा और हम यह संदेश देते हैं कि हमारा लक्ष्य स्वयं को सांसद बनाना या स्वयं की पार्टी का ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार खड़ा करना अब नहीं रहा है वल्कि हमारा लक्ष्य एक ही है कि इस देश से हर हाल में अबकी बार भाजपाइयों की बोरिया बिस्तर बंध जाए और देश भाजपा मुक्त हो जाए।

कहा कि बढ़ती मंहगाई , बेरोजगारी और तानाशाही पूर्ण शासकीय व्यवस्था के तहत संविधान और लोकतंत्र को कमजोर बनाने वाली भाजपाई सरकार से उबी हुई जनता ने अभी से ही महागठबंधन वाले दलों को अपना समर्थन और सहयोग प्रदान करना शुरू कर दिया है जिसका सार्थक परिणाम 2024 के अगले लोकसभा चुनाव में भाजपाइयों को देखने को मिलेगा।