11 साल का बच्चा सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने खोखले सुशासन की नीव हिला दी

बिहार में बच्चे ने CM नीतीश कुमार से कहा, 'सरकारी स्कूलों में शिक्षा नहीं है'

11 साल का बच्चा सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने खोखले सुशासन की नीव हिला दी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को उस समय एक पल के लिए चौंक गए जब एक 11 वर्षीय लड़के ने उनसे हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वह उन्हें एक निजी स्कूल में पढ़ना चाहता है. मुख्यमंत्री अपनी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने अपने गांव गए थे. देखिए वीडियो.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपने गाँव नालंदा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण बिगहा में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे. उसी समय 11 साल का बालक सोनू मुख्यमंत्री से नीतीश कुमार को रोक कर शिक्षा व्यवस्था और शराबबंदी कानून की पोल खोल एक मिनट में खोल कर रख देता है

11 साल का बच्चा सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गाँव पहुचकर कहता है सर! सुनिए न प्रणाम… भीड़ से आई बच्चे की आवाज सुनकर देखिए कैसे नीतीश कुमार भी चौंक गए. सोनू मुख्यमंत्री से कहता है  "हम शिक्षा मांगने आए हैं सर। सरकारी स्कूल में कोई शिक्षा नहीं है। पिताजी शराब पीकर आते हैं और जो पैसा हम ट्यूशन पढ़ा कर कमा कर लाते हैं उससे भी शराब पी जाते हैं।" इस छोटे से बच्चे ने खोखले सुशासन की नीव हिला दी। शराब का कारोबार और शिक्षा के लिए हाहाकार। ये है आज का असल बिहार।