वार्ड नं0-25 से चुनाव लड़ेगें आसिफ रजा कादरी

वार्ड नं0-25 से चुनाव लड़ेगें आसिफ रजा कादरी

वार्ड नं0-25 से चुनाव लड़ेगें आसिफ रजा कादरी

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

फुलवारी नगर परिषद चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे है और कई प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतर चुके है। फुलवारी शरीफ नगर परिषद वार्ड नं 25 से समाज सेवी  आसिफ रजा कादरी  चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है जो शिक्षित, युवा और समाजसेवी उम्मीदवार  है। उनहोने पत्रकार प्रवेज आलम से रूबरू होते हुए कहा कि मैं गरीबों कि सेवा के लिए हमेशा तप्पर रहता हूँ और वार्ड नं0-25 कि जनता के प्यार, स्नेह और भरोसा को देखते हुए मैं चुनावी मैदान में उतरा हुँ। अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं लोगों के बीच नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर काम करूंगा और जीतने के बाद वार्ड नंबर 25 में वैसे परिवार जिनके बच्चियों कि शादी पैसों के अभाव में नही हो पा रही है वैसे गरीब परिवार कि जिम्मेदारी आपका बेटा आसिफ रजा कादरी  उठायेगा, और जिस गरीब परिवार कि बच्चे-बच्यिं पैसे के अभाव में शिक्षा हासिल करने से बंचित रह गये है उनके लिये एक ईदारा कायम कर उनहें हाफिज ए कुरान बनाने कि जिम्मेदारी उठायेगा और साथ ही साथ एक ऐसा स्कुल कायम करेगें जिसमें हिंदु और मुस्लिम दोनों धर्म के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा सके जिससे लोगों के बीच मिसाल कायम हो, समाज में छोटे छोटे बच्चें नशा के शिकार हो रहे है उनहे नशा से निजात दिलाने के लिए नशा को जड़  से उखाड़ फेंकना मेरा लक्ष्य होगा और फुलवारी में शांति सद्धभाव बनाये रखने हमारी प्राथमिकता होगी।