स्वागत में जनता भेंट करने लगी कलम और किताब

आपदाओं से चोली दामन का साथ रखने वाले सीमांचल में बिहार सरकार के आपदा प्रबन्धन मंत्री के रूप में पधारे सीमांचल के जोकीहाट के सपूत शाहनवाज आलम का स्वागत आम आवाम ने तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार किताबें और कलम भेंट करके किया।

स्वागत में जनता भेंट करने लगी कलम और किताब

बुके गुलदस्ते हुए अब दरकिनार

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश का सीमांचल में हुआ पालन

आपदा प्रबन्धन मंत्री शाहनवाज आलम को जगह जगह मिला भेंट स्वरूप कलम और किताब

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

राजद कोटे से बिहार की महागठबंधन सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए निर्देश का सीमांचल की जनता ने पालन करते हुए अपने क्षेत्र के सपूत और बिहार सरकार के आपदा प्रबन्धन मंत्री शाहनवाज आलम का स्वागत हर जगह किताब और कलम भेंट करके किया। कुछ लोगों ने पूर्व की भांति बुके और गुलदस्ता के साथ जब मंत्री शाहनवाज आलम का स्वागत करना शुरू किया तो मंत्री और मंत्री के सहयोगियों ने उन्हें राजद नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सलाह से अवगत कराया , जिसके बाद से जब तक अपने जिला क्षेत्र में मंत्री शाहनवाज आलम मौजूद रहे तब तक उनसे मिलने वाले या उनके स्वागत सत्कार के लिए आने वाले लोगों ने उन्हें किताब और कलम ही भेंट किया ।

मंत्री पद पर आसीन हुए स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन साहब के छोटे पुत्र शाहनवाज आलम ने अपने क्षेत्र के पहले भ्रमण के दौरान आम आवाम को भरोसा दिलाया कि उनके स्वर्गवासी पिता जनाब तस्लीमुद्दीन साहब के प्रयासों से वर्षों पूर्व की स्वीकृत महानन्दा बेसिन योजना के कार्यान्वयन में तेजी लायी जाएगी और सीमांचल भर की बाढ़ और कटाव की आपदा से ग्रसित क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षात्मक उपाय कराये जाएंगे।

बिहार सरकार के आपदा प्रबन्धन मंत्री शाहनवाज आलम ने अपने क्षेत्र सहित सम्पूर्ण सीमांचल भर की जनता को भरोसा दिलाया कि वह जिस तरह विधायक काल में जनता की सेवा में जनता के बीच घुलमिलकर रहते हुए लगे हुए थे उसी प्रकार वह मंत्री पद पर काबिज रहते हुए भी जनता की सेवा में लगातार लगे रहेंगे।