पूर्व सांसद पप्पू सिंह ने व्यवस्था को कोसा और कहा की सीमांचल में बेहतर राजनीतिक नेतृत्व का है अभाव

पूर्णिया के पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने वर्तमान व्यवस्था को कोसते हुए कहा कि दुख की बात है कि सीमांचल में हो गया है बेहतर राजनीतिक नेतृत्व का अभाव

पूर्व सांसद पप्पू सिंह ने व्यवस्था को कोसा और कहा की सीमांचल में बेहतर राजनीतिक नेतृत्व का है अभाव

जबकि दूसरी ओर बिहार की राजनीति ये नहीं तो ये के चक्र में फंस गई है

कहा कि जनता की आवाज बनना मेरा कर्तव्य लेकिन जनता को भी अपने खातिर अच्छे राजा की मांग करनी चाहिए

कहा कि मैंने सत्ता में रहकर और सत्ता से बाहर रहकर हमेशा महसूस किया है कि बेचारी जनता ही सदैव ठगी जाती रही है

कहा कि प्रशांत किशोर की जन सुराज मुहिम के साथ वह भी सांकेतिक रूप से रहेंगे खड़े ताकि  बेहतर नेतृत्व के मार्ग प्रशस्त हो सके

 

सीमांचल/पूर्णिया(अशोक/विशाल) 

पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दुख प्रकट किया कि आज की तारीख में सीमांचल में बेहतर राजनीतिक नेतृत्व का सर्वथा अभाव कायम हो गया है।

उन्होंने सीमांचल भर की वर्तमान विषम स्थिति को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर परिस्थितिवश कोई नेतृत्व सामने आता भी है तो उस नेतृत्व के हाथों जनता का कोई काम नहीं हो पाता है। जो जनता को बुरी तरह से खलती है।

पूर्व सांसद ने इस क्रम में पूर्णिया सहित सम्पूर्ण सीमांचल की जनता की त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि 1977 से अबतक के राजनीतिक जीवन में मैंने  अपनी जिम्मेदारियों को समझा है और इसी क्रम में मैंने पूर्णिया सहित सीमांचल के क्षेत्रों में इन दिनों अच्छे अच्छे नेता का तलाश भी शुरू किया है , ताकि , आने वाले दिनों में अच्छे अच्छे नेता को  सांसद बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि मेरी बातों का यह मतलब नहीं है कि पूर्णिया में इस तलाश का फायदा नहीं मिला तो मैं अपने पूर्णिया को रिक्त छोड़ दूंगा। अगर अच्छा कोई नेता नहीं मिला तो मैं फिर से 2024 में स्वयं जनता के समक्ष उपस्थित हो जाऊंगा।

पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि अपने अबतक के राजनीतिक जीवन में अथवा दस साल के सांसद काल में अथवा सत्ता में या सत्ता से बाहर रहकर सिर्फ यही महसूस किया है कि हरेक समय बेचारी जनता ठगी जाती रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय का हरेक समाज ऐसा दुखी और मायूस है कि वह अपने दुख को लेकर किसी के पास जाने लायक भी खुद को उचित नहीं समझती है।

उन्होंने कहा कि उनका मोटे तौर पर यही कहना है कि वर्तमान व्यवस्था से विचलित जनता अब सीधी तौर पर विकल्प चाहती है तो उनका भी यही कहना है कि जनता को विकल्प मिलना चाहिए। क्योंकि बिहार की राजनीति पिछले कई वर्षों से  ये नहीं तो ये  की राजनीतिक चक्र में फंस गई है।

पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि इस बाबत लेकिन जनता को भी अपनी खातिर अच्छे राजा अच्छे नेतृत्व की मांग खुलकर करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि तब जनता की मांग के आलोक में जनता की आवाज बनना मेरा कर्तव्य हो जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें भी जनता की भांति किसी मोदी की जरूरत नहीं है और उन्हें अब सिर्फ स्वराज की जरूरत है , व्यवस्था ठीक करने की जरूरत है क्योंकि जनता द्वारा हर ओर से वर्तमान व्यवस्था को ही कोसा जा रहा है।

 प्रेस वार्ता के दौरान पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस में हैं और प्रशांत किशोर की जन सुराज मुहिम के साथ सांकेतिक रूप से खड़े हैं। प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज मुहिम के साथ आने वाले दिनों में पूर्णिया सहित सीमांचल के क्षेत्रों में भी पधारेंगे। जहां सांकेतिक रूप से उनके साथ हम भी खड़े रहेंगे। प्रशांत किशोर को अच्छे राजनीतिज्ञ बताते हुए उन्होंने कहा कि वे बिहार के ऐसे उभरते हुए राजनीतिक सपूत हैं जो राजनैतिक चुनावी मार्गदर्शक के रूप में लोकप्रियता हासिल किये हैं। उनके साथ हमारे खड़े होने के पीछे मेरी अपनी ख्वाहिश यह भी है कि इस बहाने ही हमें या हमारे सीमांचल को कोई बेहतर नेता मिल जाए और मैं उन्हें आगे बढ़ा सकूं।

कांग्रेस नेता एवम पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के इस प्रेस वार्ता के दौरान पूर्णिया जिला परिषद के उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह , रूपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह , कांग्रेस नेता दिनकर , सैयद गुलाम हुसैन , शाहिल उर्फ बबलू , आस नारायण चौधरी , रंजन सिंह , बंटी यादव , राजद नेता कमल किशोर यादव , कांग्रेस के अलीमुद्दीन, छोटू अव्वल , निवर्तमान वार्ड पार्षद वैश खान  सहित पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के सहयोगी अशोक सिंह , पवन सिंह  वगैरह कई समर्थक मौजूद रहे।