ठाकुरगंज से किशनगंज तक की जनता के सहयोगों को याद कर अपने विदाई समारोह में भावुक हो उठे एसपी डॉ कुमार आशीष

अपने संबोधन में पुलिस को दिये जनता से सम्वन्ध बनाकर चलने की नसीहत

ठाकुरगंज से किशनगंज तक की जनता के सहयोगों को याद कर अपने विदाई समारोह में भावुक हो उठे एसपी डॉ कुमार आशीष
ठाकुरगंज से किशनगंज तक की जनता के सहयोगों को याद कर अपने विदाई समारोह में भावुक हो उठे एसपी डॉ कुमार आशीष

सीमांचल/ठाकुरगंज(मुर्तुजा)

तीन वर्ष आठ महीने चार दिन की सेवा में जो  सहयोग सम्मान किशनगंज वासियों ने हमे दिया है उसे मैं कभी भुला नही सकता ।

यह बात किशनगंज जिले में असहायों व बुजुर्गो की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए खाकी की नई छवि पेश करने वाले एसपी डॉ कुमार आशिष ने नागरिकों व पुलिस कर्मियों के द्वारा ठाकुरगंज में आयोजित भावभीनी विदाई कार्यक्रम में कही।

किशनगंज के एस पी डॉ कुमार आशीष, भापुसे की विदाई समारोह

उन्हें पश्चिम चंपारण  स्थानांतरित किया गया है।  शनिवार की संध्या समय ठाकुरगंज जैन धर्मशाला में  ठाकुरगंज के आम नागरिको के तरफ से आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि किशनगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष थे।

डा कुमार आशीष  तीन वर्ष आठ माहँ  चार दिन किशनगंज के एसपी रहे ।

उन्होंने जिले के सद्भाव पूर्ण माहोल की प्रसंसा करते हुए अपने पुलिस जीवन का  बेहतरीन कार्यकाल किशनगंज को बताया ।

इस दौरान उन्होंने ठाकुरगंज से आत्मीय लगाव होने की बात कहते हुए अपने कार्यकाल में घटित कई घटनाओं का जिक्र भी किया और कहा कि हमेशा ठाकुरगंज के लोगो का सहयोग हमे मिला हैं।इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि किशनगंज पुलिस के बेहतरीन कार्यो के  कारण ही  सम्पूर्ण देश में कई सम्मान से सम्मानित होने का मोका हमें मिला , चाहे वो केन्द्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा अनुसंधान उत्कृष्टता हेतु गृहमंत्री पदक मिलने की बात हो या सूबे के मुख्यमंत्री के द्वारा उत्पाद पदक से सम्मानित होने का ।

उन्होंने कहा कि यह सब किशनगंज पुलिस की सामूहिक उपलब्धि रही हैं।इस दौरान उन्होंने ठाकुरगंज में नागरिक एकता मंच की सोच को उत्कृष्ट सोच बताते हुए ठाकुरगंज के लोगो को सद्भावसाध बनाये रखने का सुझाव दिया ।उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिससे लोगों का विश्वास उन पर बढ़ सके। आम लोगों की समस्या का समाधान त्वरित गति से हो ऐसी हमारी कार्यशैली होनी चाहिए। किशनगंज  में कार्यकाल के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला और जनता का सहयोग व प्यार भरपूर मिला। वहीं आम जनो को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने किशनगंज में बिताये समय की याद कर भाभुक हो गए।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नोशाद आलम ने डॉ कुमार आशीष के कार्योकाल की तारीफ़ करते हुए उन्हें जनता के दिलो में जगह बनाने वाला एसपी बताया । तो पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने भी डॉ कुमार आशीष के कार्यकाल की काफी  जमकर तारीफ़ की और किशनगंज को अपराधमुक्त के साथ नशामुक्त बनाने की कोशिशो पर धन्यवाद दिया . पूर्व मंत्री नौशाद आलम ,पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल,नगरपंचायत के पुर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ,राजद नेता सह पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि  मुस्ताक आलम ,समाजसेवी सिकंदर पटेल ,टीसीसी अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, वरिष्ठ समाज सेवी जगत नारायण चौधरी ,नागराज नखत ,नंद किशोर गाड़ोदिया ,पन्ना सिंह, जीप सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन मुखिया प्रतिनिधि शोहैल अख्तर उर्फ राजा ,दिलशाद ,वार्ड  पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, खालिक अंसारी, पूर्व सरपंच शौकत अली, रमेश जैन, शेखर चंद्र अग्रवाल, राजेश करनानी, मो निजामुद्दीन ,संवेदक मो कलाम ,मनीष ठाकुर ,अजय राय सुभाष यादवअनिल महराज मंच संचालन शिक्षक जहांगीर आलम, टीसीसी संजोजकअमित सिन्हा, अतुल सिंह रोहित चौधरी शान्तु मंडल अरविंद झा जयदीप बनर्जी नसीम अख्तर अमित अग्रवाल किशन बाबू पासवान इंद्रजीत चौधरी रोसन साह राजू राय बिट्टू साह प्रशांत पटेल गणेश अग्रवाल मो सलीम  सुखदेव मंडल नीरू मोर गोपाल केजरीवाल सहित ठाकुरगंज गण्यमान्य व कार्यक्रम को सफल बनाने में टीसीसी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।