चंद्रदीप थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

जमुई। चंद्रदीप थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया । बैठक थाना अध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता हुई।

चंद्रदीप थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर  हुई शांति समिति की बैठक

गुलाम सरवर

जमुई।  चंद्रदीप थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया । बैठक थाना अध्यक्ष आशीष कुमार  की  अध्यक्षता   हुई। बैठक में मुख्य रूप से सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण आयोजन पर विचार विमर्श किया गया ।सिकंदरा थाना के इंस्पेक्टर अरविंद  कुमार उपस्थित लोगों से कहा कि कोविड-19 को देखते हुए  सरकार ने सर्वजनिक पूजा करने के लिए प्रतिबंध लगया है। कोरोना गाइडलाइन की उल्लंघन किए जाने पर पूजा कमेटियों पूजा कमेटियों पर विधिसम्मत करवाई की जाएगी। वहीं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार  ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है । जिसे की  हर हाल में पालन कराया जाएगा। सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस निर्गत नहीं की जाएगी। वहीं थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे और अश्लील गाना बजाने की अगर सूचना मिली तो संबंधित पूजा कमेटी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और डीजे को जप्त कर लिया जाएगा । इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार, अलीगंज मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, अलीगंज सरपंच प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, एवं  उपसरपंच प्रतिनिधि मुमताज, इस्लामनगर सरपंच राजेश मालाकार, सहोड़ा सरपंच प्रतिनिधि, आढ़ा सरपंच  प्रतिनिधि,किसान श्री धर्मेंद्र कुशवाहा ,रामाशीष कुशवाहा,रवि सिंह ,मुमताज,राणा राम नरेश सिंह,के अलावे प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।