डीटीओ ने कर्मियों और डाटा ऑपरेटरों को दी हिदायत।

डीटीओ कार्यालय के कर्मियों और डाटा ऑपरेटरों को डीटीओ सुशील कुमार ने समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का टास्क दिया है।

डीटीओ ने कर्मियों और डाटा ऑपरेटरों को दी हिदायत।

डीटीओ ने कर्मियों और डाटा ऑपरेटरों को दी हिदायत

नुजहत जहां
मुजफ्फरपुर

 डीटीओ कार्यालय के कर्मियों और डाटा ऑपरेटरों को डीटीओ सुशील कुमार ने समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का टास्क दिया है।

उन्होंने सभी से किए जा रहे काम को लेकर और पेडिंग काम और उसके कारणों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा वाहन एजेंसियों के बारे में भी जाना।
उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस एवं ऑनरबुक ससमय वाहन मालिकों के पास पहुंचे। विभाग में कोई पेडिंग नहीं रहे। डीटीओ ने सभी काउंटरों एवं उस पर हो रहे कामों को भी देखा।
डीटीओ ने कहा कि परिवहन कानून को सख्ती से लागू करने के लिए नियमित वाहनों की जांच होगी। वाहन संबंधी कागजात की कमी एवं नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना होगा। परमिट का उल्लंघन करने वाले बसों पर भी जुर्माना किया जाएगा।