पूर्णियां डी एम सुहर्ष भगत ने लंबित पड़े भूमि सुधार एवं राजस्व के मामले के निपटारे के लिए कसी कमर

पूर्णिया के चर्चित डी एम सुहर्ष भगत ने पूर्णिया जिला मुख्यालय स्थित पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के बाद पूर्णिया पूर्व अंचल के अंचलाधिकारी के विरूद्ध तात्कालिक कार्रवाई करके कुर्सी की आड़ में बिचौलियों के पालन पोषण पर जो ग्रहण लगाया है उससे सम्पूर्ण पूर्णिया जिले के अंचल कार्यालयों में दहशत व्याप्त हो गया है।

पूर्णियां डी एम सुहर्ष भगत ने लंबित पड़े भूमि सुधार एवं राजस्व के मामले के निपटारे के लिए कसी कमर

- शनिवार 21जनवरी को पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय परिसर में लगाया जा रहा है मेगा कैंप

- 30--40 राजस्व कर्मचारियों और 5--6 राजस्व अधिकारियों की टीम निपटाएगी दाखिल खारिज नामांतरण लगान निर्धारण के मामले

- भूमि मामले में सीओ सहित कर्मियों के विरूद्ध जनता की शिकायतों की सुनवाई भी होगी मेगा कैंप में

- सीओ पर तात्कालिक कार्रवाई की चर्चा करते हुए डी एम ने बताया कि अब होगा उनका निलंबन और हटाए जाएंगे अंचल के समस्त स्टॉफ

सीमांचल/पूर्णियां (विशाल/पिंटू/विकास)

खबर तो यह भी है कि सप्ताह भर के अंदर ही पूर्णिया पूर्व अंचल के समस्त स्टाफों को पूर्णिया पूर्व अंचल से हटाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उस पर तुर्रा यह कि डी एम ने सीओ के निलंबन का प्रस्ताव भी सरकार को भेज दिया है।

 पूर्णिया डी एम सुहर्ष भगत ने अब स्वयं ही अपनी कमर को कसते हुए पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय में लम्बित चल रहे भूमि और राजस्व के मामले के निपटारे के लिए नई व्यवस्था की भी शुरूआत की है। जो अंचल वासियों के लिए वरदान साबित होने वाला है।

शनिवार 21 जनवरी को पूर्णिया जिले के डी एम सुहर्ष भगत के निर्देश पर पूर्णियां जिला मुख्यालय स्थित अंचल पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय के परिसर में  भूमि विवादों , दाखिल खारिज , नामांतरण , लगान निर्धारण व भूमि राजस्व के विभिन्न मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए लगाया जा रहा मेगा कैंप पूर्णियावासियो के लिए वरदान साबित होने वाला है।

21 जनवरी शनिवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में आयोजित किए जा रहे मेगा कैंप में पूर्णिया के जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग से संबंधित सारे अधिकारियों और कर्मियों का भारी जमावड़ा होगा , जिनके साथ उपस्थित रहकर पूर्णिया के डी एम सुहर्ष भगत स्वयं भी पूर्णिया पूर्व अंचल क्षेत्र की जनता के न सिर्फ दाखिल खारिज , नामांतरण , सहित विभिन्न कार्यों का निबटारा कराएंगे वल्कि इस अवसर पर उसी दौरान सी ओ से लेकर राजस्व विभाग के कर्मियों तक के विरूद्ध जनता की शिकायतों की सुनवाई भी करेंगे।

पूर्णिया के डी एम के अनुसार , इस मेगा कैंप की शुरूआत के साथ ही अगले चार पांच दिनों में ही पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय में लम्बित पड़े जमीन संबंधित लगभग साढ़े तीन हजार मामलों का निबटारा करके जनता को सुकून पहुंचाया जायेगा और इस उपलब्धि के साथ ही भूमि सुधार और राजस्व के मामले में जनता के साथ लूट खसोट करने वाले तत्वों व भू माफियाओं की आपराधिक गतिविधियों पर सीधा लगाम लग जाएगा।

जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के अनुसार , पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय में इस बाबत 5 से 6 अधिकारियों की टीम के साथ 30 से 40 राजस्व कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा ।

डी एम पूर्णिया के अनुसार , इस व्यवस्था के तहत उनकी कोशिश है कि एक सप्ताह में मोटेशन कार्य को पूरा कर लिया जाए और सात दिनों में लगान निर्धारण का कार्य कर लिया जाए।

डी एम सुहर्ष भगत के अनुसार , इस बाबत अंचल में एक विशेष कोर्ट भी संचालित कराया जायेगा।