संत मैरी इंग्लिश स्कूल अलीगंज के मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन के द्वारा फीता काट कर किया शुभारंभ

जमुई ।अलीगंज बाजार स्थित मानपुर रोड में एसटी मैरी इंग्लिश स्कूल मंगलवार को 11 बजे अलीगंज के मुखिया पति वाईपी सुमन के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया

संत मैरी इंग्लिश स्कूल अलीगंज के मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन के द्वारा फीता काट कर किया शुभारंभ

गुलाम सरवर

जमुई ।अलीगंज बाजार स्थित मानपुर रोड में एसटी मैरी इंग्लिश स्कूल मंगलवार को 11 बजे अलीगंज के मुखिया पति वाईपी सुमन के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया,उसके बाद बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का योजन प्रस्तुत किए।

स्कूल के डायरेक्टर जॉनी जोसेफ  ने बताया कि इस स्कूल का संचालन  अंडर द गाइडेंस केरला इंग्लिश स्कूल आढा के द्वारा किया संचालित किया जायेगा जोसेफ ने  बताया कि इस स्कूल में नर्सरी से टेन तक की सीबीएससी पैटर्न पर पढ़ाई होगी यहां हर सारी सुविधा विद्यार्थियों को दिजाएगी, टैलेंटेड टीचर के द्वारा पढ़ाई जाएगी और  अलग से इंग्लिश स्पोकन की व्यवस्था है।

वही एसटी मैरी इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल आरके ने बताया कि हमारे इस स्कूल में बच्चे को रहने के लिए हॉस्टल,डिजिटल क्लास रूम, सीसीटीवी कैमरे की निगरनी,बच्चो के लिए प्ले ग्राउंड, एवं बच्चो को आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था उपलब्ध है, वही मुख्य अतिथि के रूप में वाईपी सुमन ने कहा की स्कूल ही बच्चो का भविष्य बनाता है

शिक्षा के बगैर इंसान का कोई महत्व नहीं, बच्चों का भविष्य खराब न होने दे मैं सभी अभिभावक से विनती करता हूं की बच्चो को अच्छी शिक्षा दे और अच्छी शिक्षा  जहां प्राप्त होती वहां अवश्य भेजे ।

मौके पर अलीगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समाज सेवी वाई पी सुमन , प्रिंसिपल आर0 के0, डायरेक्टर जॉनी जोसेफ , चंदन पासवान, सौंडिक समाज सचिव मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, मनोज प्रसाद कुशवाहा,राजीव कुमार वर्मा, पूर्व वार्ड सदस्य परशुराम प्रसाद, राजेश पंडित, जितीश मेहता के अलावा सैकड़ो बच्चे और उनके अविभावक मौजूद थे।