प्रारंभिक शिक्षक संघ सीतामढ़ी की अनिश्चितकालीन आमरण अनशन 5 जुलाई से होगा

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीतामढ़ी की बैठक डुमरा , गीताभवन में आयोजित किया गया, समस्या समाधान के लिए 5 जुलाई से होगा अनिश्चतकालीन आमरण अनशन

प्रारंभिक शिक्षक संघ सीतामढ़ी की अनिश्चितकालीन आमरण अनशन 5 जुलाई से होगा

समस्या समाधान के लिए 5 जुलाई से होगा अनिश्चतकालीन आमरण अनशन

मो अरमान अली                

सीतामढ़ी।

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीतामढ़ी की बैठक डुमरा , गीताभवन में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष - सह - जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने किया । उपस्थित सदस्यों ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेशालोक में अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करना , पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर नहीं करना ,वर्षों से लंबित मातृत्व अवकाश , चिकत्कीय अवकाश एवं अन्य धनात्मक सुची का भुगतान नहीं करना , नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करना , तीन महीनों से सर्व शिक्षा मद से लगभग 10000 शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करना , ई पी एफ कटौती ससमय नहीं करना , नवप्रशिक्षित शिक्षकों का ऐरियर भुगतान नहीं करना , नगर निगम परिक्षेत्र मे कार्यरत शिक्षकों का नए दर से आवास भत्ता निर्धारण नहीं करना   का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा ।

बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के गलत कार्यशैली की भर्त्सना करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला संगठन द्वारा लगातार  पत्र  के माध्यम से समस्या समाधान के लिए आग्रह किया जा चुका है बावजूद कुछ एक समस्याओं को छोडकर अन्य सभी समस्या यथावत है ।

समस्या समाधान करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लगातार पत्र के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को  निदेशित भी किया जा चुका है फिर भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा समस्याओं का  समाधान नहीं किया जाना पदाधिकारी के स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है ।  

उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव द्वारा शिक्षकों की समस्याओं समाधान हेतु 15 जून तक समय निर्धारित किया गया था उसका प्रतिलिपि भी जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को संलग्न करते हुए आवेदन समर्पित किया गया था बावजूद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा उच्चाधिकारी द्वारा जारी  आदेश की अवहेलना की जा रही है।  

मौके पर उपस्थित सभी प्रखंड के  संघीय पदाधिकारियों ने समस्या समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का प्रस्ताव पारित किया है ।

सर्वसम्मति   से निर्णय लिया गया कि एक लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी को समर्पित किया जाए जिसमें यह अंकित हो कि यदि 2 जुलाई तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 5 जुलाई 2022 से अनिश्चतकालीन आमरण अनशन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार के नेतृत्व में समस्याग्रस्त शिक्षक /शिक्षिका सपरिवार बैठेंगे।

मौके पर संघ के जिला महासचिव मधुरेंद्र नारायण , जिला वरीय उपाध्यक्ष राम बाबू ठाकुर , जिला संयोजक मदन झा , उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार , शंभु सिंह ,जिला संयुक्त सचिव मुकेश कुमार ,जितेंद्र राम , , नगर अध्यक्ष लालधारी पासवान , राजीव कमल , शीला कुमारी , कमरुद्दीन नदाफ , सुधीर कुमार , हृदय नारायण भारती ,हरिश्चंद्र सिंह , राकेश पासवान , राहुल कुमार , अजय ठाकुर , चंदन कुमार , ललिता कुमारी , बिन्दु कुमारी , हिफाजत अंसारी , कमलेश कुमार , सुरेंद्र ठाकुर ,  सिकंदर पासवान , बीबी तबस्सुम , दिलीप कुमार सिंह , सुनीता कुमारी , मुकेश कुमार ठाकुर , राजेश कुमार , अमजदी खातून , शिवजी चौधरी  , सीमा कुमारी , कृष्णा देवी सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित थे।