पंडौल के दो लाल ने ऑल इंडिया मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित की NEET की परीक्षा में परचम लहराया

उक्त दोनों की सफलता पर गांव के मोहम्मद एजाज ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मेहनत किसी का मोहताज नहीं होता सच्चे दिल से मेहनत करने पर सफलता मिलती ही है पंडौल बुजुर्ग समेत आस-पास के गांव में खुशी का माहौल व्यक्त किया गया

पंडौल के दो लाल ने ऑल इंडिया मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित की NEET की परीक्षा में परचम लहराया

सेराज अहमद पिता बदरे आलम (दुलारे) इन्होंने 652 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 3935 एमबीबीएस के लिए सफलता प्राप्त किये

मोहम्मद आकिब पिता मोहम्मद मुस्तकीम ने 622 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 11923 एमबीबीएस के लिए सफलता प्राप्त किए

नुजहत जहाँ (मुजफ्फरपुर)

उक्त दोनों की सफलता पर गांव के मोहम्मद एजाज ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मेहनत किसी का मोहताज नहीं होता सच्चे दिल से मेहनत करने पर सफलता मिलती ही है पंडौल बुजुर्ग समेत आस-पास के गांव में खुशी का माहौल व्यक्त किया गया इस मौके पर पंडौल बुजुर्ग के जियाउल्लाह परवेज मुजम्मिल हुसैन मो. सलाउद्दीन मदनी आदि ने मुबारकबाद दिए तमाम जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने उज्जवल भविष्य की कामना की