राज नारायण कॉलेज हाजीपुर के सभागार में नेहरू युवा केंद्र वैशाली ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) द्वारा जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय विधायक हाजीपुर अवधेश सिंह , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज नारायण कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि सिन्हा जी कार्यक्रम का संचालन कर रही  नेहरू युवा केंद्र वैशाली की जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह तथा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ उमा पाठक जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया|

राज नारायण कॉलेज हाजीपुर के सभागार में नेहरू युवा केंद्र वैशाली ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) द्वारा जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI

रिपोर्ट नसीम रब्बानी


कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय विधायक हाजीपुर अवधेश सिंह , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज नारायण कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि सिन्हा जी कार्यक्रम का संचालन कर रही  नेहरू युवा केंद्र वैशाली की जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह तथा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ उमा पाठक जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया|

कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह ने नेहरू युवा केंद्र के 12 कोर कार्यक्रम जैसे युवा मंडल विकास अभियान क्लीन इंडिया कैंपेन आत्मनिर्भर भारत व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम जल जागरण अभियान ट्रेनिंग ऑफ यूथ इन वैलनेस पॉजिटिव लाइफ स्टाइल एंड फिट इंडिया इत्यादि तथा 6 फोकस एरिया कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सभी को दी |

नेहरू युवा केंद्र वैशाली से संबद्ध युवा मंडलों के सफल क्रियान्वयन हेतु भी विस्तृत रूप से जानकारी दी|माननीय विधायक अवधेश सिंह जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के आत्मनिर्भर होने का सपना हमारी युवा पीढ़ी ही साकार कर सकती है अतः जरूरत है कि हम युवा सकारात्मक सोच के साथ देश के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े तथा राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें |

प्राचार्य रवि सिन्हा जी ने युवाओं को अपने पर्सनालिटी में निखार लाने हेतु और राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सभी युवाओं को इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का प्रेरित किया Iनेहरू युवा केंद्र वैशाली से संबंध युवा मंडल  भीमराव अंबेडकर युवा मंडल ,वैशाली प्रखंड के युवा सदस्य निवास कुमार ने युवा मंडल के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्वच्छता, नमामि गंगे पर जागरूकता खेलकूद कार्यक्रम व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि के बारे में लोगों से अपना अनुभव साझा किया| 

आरएन कॉलेज से बहुत सारे छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा आत्मनिर्भर भारत - भोकल फॉर लोकल ,संविधान तथा मौलिक कर्तव्य ,आजादी का अमृत महोत्सव आदि विषयों पर अपने विचार बारी-बारी से प्रस्तुत किएI कार्यक्रम के अंत में श्री केदारनाथ सिंह ने युवा मंडल के अभिलेखों के ऊपर विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा युवा मंडल को बैंक से खाता खुलवाने के ऊपर भी सभी जानकारी दी 


अंत में प्रतिभागी युवाओं को जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह, राज नारायण कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि सिन्हा जी ने तथा विभाग की प्रोफेसर प्रमाण पत्र वितरित किए|

 धन्यवाद ज्ञापन श्री केदारनाथ सिंह के द्वारा किया गया मंच का संचालन रजनीश कुमार सिंह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महनार के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास ,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिंस कुमार, मुन्ना कुमार ,वरुण कुमार, सुबोध कुमार वीरेंद्र कुमार  ,अमित कुमार ,संगीता कुमारी, अनु, आदित्य सिंह राजपूत, आदित्य ठाकुर ,अजीत कुमार राय ,माधुरी कुमारी तथा सैकड़ों की संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहेl