जिला निबंधन कार्यालय में प्रती क्षालय और जीविका दीदी की रसोई का हुआ शुभारंभ।

ग्रामीण विकास विभाग के वरीय पदाधिकारी राहुल कुमार, डीएम प्रणव कुमार डीडीसी आशुतोष द्विवेदी नगर आयुक्त नवीन कुमार सहायक समाहर्ता सुश्री सारा असरफ जिला अवर निबंधक राकेश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

जिला निबंधन कार्यालय में प्रती क्षालय और जीविका दीदी की रसोई का हुआ शुभारंभ।

मुजफ्फरपुर

दूरदराज गांव से  जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए आने वाले हैं लोगों को अब शानदार वातानुकूलित भवन में प्रतीक्षालय के साथ जीविका दीदी रसोई के स्वादिष्ट व्यंजनों को खाने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को जीविका के सीईओ राहुल कुमार, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अवर निबंधक पदाधिकारी राकेश कुमार, वरीय पदाधिकारी  सारा असरफ,  जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अनिशा  ने बताया कि सदर अस्पताल में संचालित संगम जीविका दीदी की रसोई के द्वारा जिला निबंधन कार्यालय में दीदी की रसोई जलपान गृह का शुभारंभ किया गया है। यहां पर  जमीन का निबंधन कराने आने वाले लोगों को इस जलपान गृह से हर तरह के जलपान की व्यवस्था होगी ।

इसके साथ ही नीरा और नीरा  से बने पेड़ा, गुलाब जामुन और आइसक्रीम भी मिलेंगे। 

वही शानदार इंटीरियर के साथ निबंधन कार्यालय में प्रतीक्षालय कक्ष का शुभारंभ भी किया गया।

जिलाधिकारी ने जीविका दीदी की रसोई के साथ ही प्रतीक्षालय का की सुंदरता का वर्णन करते हुए कहा कि अब नए लुक में काफी अच्छा प्रतिक्षालय और कैंटीन दिख रहा है । जीविका दीदियों के छायापुरी से रोजगार मिलेगा वही जो भी रजिस्ट्री कराने आएंगे उनके भी सुविधा उपलब्ध होगी ।

इस अवसर पर जिला निबंधक राकेश कुमार अवर निबंधक सकरा, कटरा जीविका की तरफ से संचार प्रबंधक राजीव रंजन, वाईपी नॉनफार्म अमरीन आजाद, दिव्या चौरसिया, रितेश कुमार, संजीव कुमार, कुणाल कुमार, हीरालाल पाल सब रजिस्ट्रार,पारू , प्रीति लता , कुमारी स्वीटी,गायत्री अग्रवाल, समेन्द्र कुमार सहित कई कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।