आढा पंचायत मे युवाओं ने इफ्तार पार्टी की दावत पर समाज सेवी को बुलाया और भाईचारे का दिया संदेश ।

जमुई / आढ़ा । जमुई जिला के अंतर्गत इस्लाम नगर प्रखंड के आढ़ा पंचायत के युवाओं ने सामाजिक सेवक और राजनीतिक दलों को इफ्तार पार्टी पर दावत दिया। आढा पंचायत के युवाओं ने आपसी भाईचारे मोहब्बत का संदेश दिया। रमजान आपसी भाईचारा, मोहब्बत का महीना है। अल्लाह के करीब होने का महीना है। बरकत का महीना है, कुरआन का महीना है।

आढा पंचायत मे युवाओं ने इफ्तार पार्टी की दावत पर समाज सेवी को बुलाया और भाईचारे का दिया संदेश ।

इसी संदेश को लेकर आढा के समाजसेवियों ने इफ्तार पार्टी का प्रोग्राम रखा, इस इफ्तार पार्टी मे विशेष तौर पर  कांग्रेस माइनॉरिटी विभाग जिला अध्यक्ष जमुई के कौसर सुल्तान और जदयू अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज मलिक, आढा पंचायत के मुखिया शमशाद आलम, के संयुक रुप पर पार्टी रखा गया ।

आज के दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  का जन्मदिन भी है इस मौके पर  इफ्तार पार्टी में शामिल लोगों ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जैसा संविधान दिया है यह विश्व इकलौता संविधान है। पुरे विश्व मे ऐसा कोई संविधान नहीं है। इस संविधान ने हमें हिंदुस्तानियों को सीना तान कर  रहने का एक मौलिक अधिकार दिया है।  ऐसे मौके पर हम लोग डॉ भीमराव अंबेडकर को भी खराज ए अकीदत पेश करते हैं। इस मौके पर इलाके के बहुत से प्रसिद्ध समाजसेवी लोगो ने शिरकत दिया और सैकड़ों की तादाद में लोग शरीक हुए। आज की अफतार पार्टी आढा़ से संदेश पुरे इलाके में गया है की हम एकजुट हैं और आपसी सद्भाव और भाईचारे को बाधा चाहते है

इन प्रसिद्ध लोगों में शामिल होने वाले में राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शमीम मलिक , मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद गुड्डू, अब्दुल रहमान, मोहम्मद मुनव्वर मरकामा,  चंद्रदीप थाना के तमाम पुलिसकर्मी थाना प्रभारी समेत एवं सरफुद्दीन आई एस, के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।