28 फरवरी को फुलवारी में 1 घंटे के लिए होगा चक्का जाम

28 फरवरी को फुलवारी में 1 घंटे के लिए होगा चक्का जाम

28 फरवरी को फुलवारी में 1 घंटे के लिए होगा चक्का जाम

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

अनीसाबाद से खगौल, पटना एम्स रोड तक रोजाना वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। सुबह से जाम लगने का जो सिलसिला शुरू होता है वह देर शाम, रात तक जारी रहता है। इस दौरान लोगों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाते है। सबसे अधिक परेशानी आफिस जाने वाले, स्कूली बच्चों एम्स और महावीर के डाक्टरो को होती है। एम्स के अधीक्षक डा सी एम सिंह ने बताया कि जाम से डाक्टर और मरीज दोनों मांसिक तनाव झेलते है एम्स गेट के सामने लगने वाले अतिक्रमण को कुछ दिन पुर्व मुक्त किया गया लेकिन दोबारा उस जगह पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे जाम कि समस्या फिर से बन गयी है। जाम के कारण समय पर डाक्टर नहीं पहुंच पाते है। कई डाक्टरो ंने बताया कि इमरजेंसी में  समय पर पहूंच नहीं पा रहे है। कभी कभी ऐसा होता है कि मात्र 500मीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटों का समय लग जाता है। जाम  रहने के कारण एंबुलेंस और मरीजों को भी दिक्कत होती है।  जाम के आगे ट्रैफिक जवान भी बेबस नजर दिखते है।

      मदर्स इंटरनेशनल स्कुल के डायरेक्टर अरशद ने बताया कि बच्चों को स्कुल आने व छुट्टी के समय जाम में लगभग 2 घंटे रहना पड़ता है जिसके कारण बच्चे समय से घर नहीं पहुंच पाते। इसका मुख्य कारण है सड़कों के दोनों किनारे अतिक्रमण। छुट्टी के समय बच्चो को सड़को पर जाम के कारण पैदल चलने कि भी जगह नहीं रहती है वह नाले के स्लैप के उपर चलकर जाते है।

      महावीर कैंसर संस्थान कि डाक्टर मनीषा ने बताया कि डाक्टर और मरीजों को काफि कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण एंबुलेंस काफि देर तक जाम में फंसे रहते है। महावीर के बाहर काफि अतिक्रमण लगा हुआ है और कई बार अतिक्रमण मुक्त किया गया है लेकिन दोबारा फिर से उस स्थान पर अतिक्रमण कर लिया जाता है।

      शिक्षाविद् नजमुल हसन नजमी ने बताया कि जाम के कारण बच्चों को स्कुल आने और जाने में काफि कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे लोगों द्वारा बालु, गिट्टी,इंर्ट लकड़ी तथा बडे-बड़े ठेले लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण आये दिन यहां दुर्घटना होती रहती है। बिहार सरकार से उनहोनें मांग कि है कि बेउर से लेकर एम्स तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाय और एनएच 98 को वन वे किया जाये। स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम लगने का मुख्य कारण ट्रक है। लंबी दूरी की बड़ी-बड़ी गाड़ियां एक लाइन से खड़ी हो जाती हैं। इससे छोटे वाहनों को निकलने में काफी परेशानियां होती हैं। जिसके कारण जाम लग जाता है। 19 दिसंबर को केन्द्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने अश्वासन दिया था कि जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से बात करेंगें । 

      इसी को लेकर फुलवारी शरीफ के शहीद भगत सिंह चौक गोलंबर के पास आगामी 28 फरवरी को 1 घंटे के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है। इस बारे में भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरूदेव दास ने बताया कि फुलवारीशरफ में आये दिन जाम जाम कि समस्या से लोग जुझ रहे है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं द्वारा की गई बैठक में अनिशाबाद,फुलवारीशरीफ, एम्स व खगौल  रोड को भारी वाहनों के लिए वन-वे करने को लेकर सरकार का  ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया कि जाम से निजात मिल सके।