मुख्यमंत्री ने पूर्णिया के परोरा में राज्य के पहले ग्रेन बेस्ड इथनॉल प्लांट का उदघाटन किया

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और मंत्री लेशी सिंह सहित पूर्णिया के सारे आला अधिकारी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री ने पूर्णिया के परोरा में राज्य के पहले ग्रेन बेस्ड इथनॉल प्लांट का उदघाटन किया

फैक्ट्री के उत्पादन से सीमांचल सहित पूरे राज्य को मिलेगा लाभ

सीमांचल /पूर्णिया (विशाल/पिंटू/विकास)

पूर्णिया के कृत्यानंद नगर प्रखंड के गणेशपुर परोरा में मेसर्स ईस्टर्न इंडिया बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमटेड के द्वारा  लगभग 105 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इथनॉल फैक्ट्री इकाई  का उदघाटन बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 अप्रैल 2022 शनिवार को किया। उदघाटन के इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पूर्णिया के धमदाहा की विधायक सह बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह मौजूद थे।

30अप्रैल को पूर्णिया में स्थापित इथनॉल फैक्ट्री इकाई का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीच ऑन करके किया। बिहार राज्य के इस पहले इथनॉल उत्पादन इकाई के द्वारा ग्रीन फिल्ड ग्रेन बेस्ड इथनॉल प्लांट से सीमांचल भर के साथ साथ पूरे बिहार को लाभ मिलेगा।