नजम मिशन स्कूल में एडमिशन के लिये बच्चों ने दिया टेस्ट

नजम मिशन स्कूल में एडमिशन के लिये बच्चों ने दिया टेस्ट

नजम मिशन स्कूल में एडमिशन के लिये बच्चों ने दिया टेस्ट

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

गुरूवार को फुलवारी शरीफ के मिनहाज नगर स्थित नजम मिशन स्कूल में लगभग 50 बच्चों ने केजी वन, केजी टु और स्टैंडर्ड 1 के लिए प्रवेश परीक्षा दिया वहीं परीक्षा देने अपने अभिभावक के साथ आये नन्हे मुन्ने कुछ बच्चों में खुशी तो कुछ के चेहरे पर मायुसी साफ दिखाई दे रही थी। परीक्षा देकर निकलने के बाद बच्चों के अभिभावक ने पुछा टेस्ट कैसा गया तो किसी ने कहा मैनें सब सही लिखा तो किसी ने डर से कुछ कहा ही नहीं। वहीं इस टेस्ट का परिणाम 28 फरवरी को घोषित किया जायेगा।

      स्कूल के संस्थापक व शिक्षाविद् नजमुल हसन नजमी ने कहा कि हमारा स्कूल फुलवारी में लगभग 41 वर्षो से स्थापित है। एक समय ऐसा था जब फुलवारी में एक भी स्कूल कि स्थापना नहीं हुई थी तब मेरी वाल्दा नजमा साद के नाम पर मैनें अपने स्कूल का नाम साद मेमोरियल एकेडमी रखा जो कि आगे  चलकर नजम मिशन स्कूल के नाम से प्रसिद्ध हुआ। इसके अंतर्गत मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का काम कर रहे है और नजम मिशन स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त करके कई बच्चेंं आज दुनिया के हर हिस्से में बड़े औहदे पर बने हुए है। नजम मिशन स्कूल में नर्सरी वर्ग से लेकर अष्ठ्म वर्ग के गरीब परिवार के बच्चो को यह संस्था निःशुल्क शिक्षा देते आ रहा है यहां ज्यादातर शिक्षक इसी स्कूल से ज्ञान अर्जित कर इसी स्कूल में बच्चों के बीचं ज्ञान को बांटने का काम कर रहे है।