बिहार पुलिस सप्ताह 2022 - मोतिहारी एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में मोतिहारी शहर में रन फ़ॉर पीस (मिनी मैराथन)

अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के आधार पर मोतिहारी जिले के एसपी के रूप में भी बिहार पुलिस की प्रतिष्ठा बढ़ाने की ओर अग्रसर हैं आईपीएस कुमार आशीष

बिहार पुलिस सप्ताह 2022 - मोतिहारी एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में मोतिहारी शहर में रन फ़ॉर पीस (मिनी मैराथन)
बिहार पुलिस सप्ताह 2022 - मोतिहारी एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में मोतिहारी शहर में रन फ़ॉर पीस (मिनी मैराथन)

दैनिक बिहार मंथन के लिए अशोक/विशाल की खास रिपोर्ट

पटना ।  मोतिहारी जिले के एसपी के रूप में आईपीएस कुमार आशीष ने बिहार पुलिस की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

सीमांचल के किशनगंज जिले के एसपी के रूप में बेहतर कार्यशैली और नशाबंदी के क्षेत्र में पूरे बिहार राज्य में सबसे ज्यादा उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सम्मानित होने वाले बिहार के इकलौते एसपी कुमार आशीष इन दिनों अपनी बेहतर कार्यशैली के कारण मोतिहारी एसपी के रूप में भी लगातार लोकप्रियता हासिल करने की ओर अग्रसर हैं।

Run for Peace Motihari

शराबबंदी के कानून का मोतिहारी जिले में शतप्रतिशत अनुपालन कराने के लिए मोतिहारी एसपी के रूप में कुमार आशीष ने नशाबन्दी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है , जिसका अच्छा खासा असर मोतिहारी जिले और आसपास की जनता पर हो रहा है।

ताजातरीन खबरों के अनुसार , बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के आलोक में 21 फरबरी 22 को मोतिहारी एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में मोतिहारी शहर के गांधी चौक से गांधी मैदान तक रन फ़ॉर पीस के अंतर्गत मिनी मैराथन दौड़ का हरी झंडी दिखाकर आयोजन किया गया ।

जिसमें उनके साथ साथ मोतिहारी के एसडीओ , एसडीपीओ मोतिहारी सदर , आरएसएम , प्रशिक्षु डीएसपी , सैकड़ों पुलिसकर्मी व मोतिहारी के नागरिकगण शामिल हुए।

एसपी कुमार आशीष ने मोतिहारी की जनता से पुलिस को सहयोग करते रहने की अपील करते हुए मोतिहारी पुलिस परिवार की ओर से इस अवसर पर होने वाले विभिन्न विशेष कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने की अपील की है।