आवापुर में नवनिर्वाचित मुखिया के भाई की चाकू गोदकर हत्या ।

नवनिर्वाचित मुखिया जकी अमीन की दिल्ली में भी हो चुकी हैं लात-घूसों से पिटाई।

आवापुर में नवनिर्वाचित मुखिया के भाई की चाकू गोदकर हत्या ।

आवापुर में नवनिर्वाचित मुखिया के भाई की चाकू गोदकर हत्या,चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम,

नवनिर्वाचित मुखिया जकी अमीन की दिल्ली में भी हो चुकी हैं लात-घूसों से पिटाई, op

मुजफ्फर आलम
सीतामढ़ी

सीतामढ़ी  पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव में शनिवार को एक ही परिवार के दो गुटों में मारपीट इस कदर बढ़ी की आवापुर पंचायत के मुखिया जका उल्लाह उर्फ जकी के भाई मास्टर नसर को चाकू सहित अनेकों हरवे हथियार से मारपीट कर मौत के घाट उतार  दिया गया|  इसके बाद ग्रामीणों द्वारा उसे पुपरी स्थित पीएचसी में ले जाया गया जहां डॉक्टर रामा शंकर प्रसाद द्वारा उसकी मौत की पुष्टि की गई मौत की सूचना मिलते ही गांव में मानो हाहाकार मच गया।
यह आपसी विवाद एवं चुनावी रंजिश का मामला था जो मारपीट के रूप में उभर कर सामने आया|वहीं ख़बर लिखने तक पुपरी सीतामढ़ी मुख्य पथ को जाम करके प्रदर्शन किया जा रहा है प्रदर्शनकारियों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करें और उसे फांसी की सजा दे प्रशासन मुर्दाबाद के नारे गूंज रहे है इसी बीच इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह पुपरी थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय नानपुर थाना अध्यक्ष रामविलास पासवान सभी ने मौके पर पहुंचकर जनता को समझाने का प्रयास विफल रहा
मीडिया से बात करते हुए मृतक के खाला जाद भाई महमूद ने बहुत बड़ा इल्जाम प्रशासन पर लगाते हुए कहा कि पुपरी एस एच ओ को फौरन बर्खास्त किया जाए उनकी मिलीभगत की वजह से मेरे भाई की जान गई है अगर  पुपरी थाना अध्यक्ष  चाहते तो मेरे भाई की जान बचाई जा सकती थी जिन लोगों ने मेरे भाई की जान ली है वह बहुत बड़ा हत्यारा है क्रिमिनल है उनको हमेशा पुपरी थाना अध्यक्ष अपनी शरण देते हैं मृतक के भाई ने किसी का नाम मीडिया के सामने नहीं खोला लेकिन लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है अगर वक्त रहते प्रशासन कंट्रोल नहीं कर पाया तो उस गांव में मुमकिन है कि दूसरी लाश भी गिर सकती है
अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है और ना ही लाश को पोस्टमार्टम में भेजा जा सका है और ना ही एसपी या डीएम जिला से वहां पहुंचे हैं बाकी लोग अब तक रोड जाम कर के बैठे हुए हैं इस कड़ाके की ठंड में भी,
 पुपरी थाना अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई मगर उन से बात नहीं हो पाई,

पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी,सह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तालिमी मरकज शिक्षक संघ पटनाश्रीमती नुजहत जहां ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कही के  मुजरिम जो भी हो उसको जल्द गिरफ्तार कर के जेल के सलाखों में डाला  जाए और जिस तरह पुपरी एस एच ओ पर इल्जाम लगाया गया है कि उनकी मिलीभगत से  जान गई है ,तो मैं एसपी से मांग करती हूं कि जल्द पुपरी थाना अध्यक्ष को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिया जाए।