2020 का अजाब देख लो कुदरत ने पूरी दुनिया को कोरोना सूट के रूप में हिजाब पहना दिया था

कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद जारी है! हिजाब को लेकर उत्तर प्रदेश का चुनावी माहौल भी गर्म है! देश को शिक्षा ,रोजगार, गरीबी के मुद्दे की बात करनी चाहिए आज देश वस्त्र को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है!

2020 का अजाब देख लो कुदरत ने पूरी दुनिया को कोरोना सूट के रूप में हिजाब पहना दिया था

कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद जारी है! हिजाब को लेकर उत्तर प्रदेश का चुनावी माहौल भी गर्म है! देश को शिक्षा ,रोजगार, गरीबी के मुद्दे की बात करनी चाहिए आज देश वस्त्र को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है! अब सवाल यह होता है कि कब तक लोग धर्म को लेकर लड़ते झगड़ते रहेंगे? जितनी भी गोदी मीडिया है दिन भर में एक बार भी रोजगार और शिक्षा पर चर्चा करें तो शायद देश तरक्की पर होता! हिजाब का मामला सिर्फ देश का ही नहीं अब अंतर्राष्ट्रीय खबर हो चुका है!

कर्नाटका के उडुपी में शुरू हुआ हिजाब विवाद को लेकर देश भर में बवाल जारी है! हिजाब को लेकर बहुत सारी कहानियां सामने आ रही है लेकिन सच्चाई यही है कि भारत देश मे सभी को अपने धर्म के हिसाब से जीने का पूरा हक है! मुझे किसी भी धर्मों के पहनावे से कोई भी आपत्ति नहीं है चाहे वह उत्तर प्रदेश के सीएम हो या मध्य प्रदेश की एमपी प्रज्ञा ठाकुर सभी को अपने धर्मों के हिसाब से जीने की आजादी है। फिर क्यों? किसी को हिजाब से पेट में दर्द होता है। कोई अपने शरीर को पर्दा करके चल रहा है तो दिक्कत क्या है?

मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही है के पिछले 2 सालों से  नियम लागू किया गया के बिना मास्क आप बाहर ना निकले, अगर बिना मास्क के बाहर निकलेंगे तो जुर्माना भरना पड़ेगा?

हमने मास्क ना लगा कर अपने दुपट्टे से पूरा चेहरा कवर किया तो इस में दिक्कत क्या है?

योगी जी का कहना है: देश संविधान से चलेगा ना कि धर्म से तो सुन लीजिए योगी जी यही तो हम लोग का कहना था के देश मंदिर मस्जिद से नहीं शिक्षा ,रोजगार जो हमारा संविधान है उससे चलेगा।

विद्यार्थियों को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए लेकिन आज विद्यार्थियों के मन में धर्म के रंग का जहर घोला जा रहा है। हम बात कर रहे हैं मांड्या कॉलेज की मुस्कान की जो आजकल सुर्खियों में बनी हुई है। आपको बताते चलें कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है, एक तरफ कहा जा रहा है कि

बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ

और दूसरी तरफ एक अकेली छात्रा मुस्कान पर सैकड़ों छात्र कॉलेज केैंपस के अंदर आकर भगवा गमछा लहरा रहे हैं उसे कॉलेज में जाने से रोका जा रहा है। उसको बिना हिजाब के कॉलेज जाने के लिए कहा जा रहा है। यह वीडियो पूरे देश को शर्मसार कर रही है। विद्या के मंदिर में इस तरह का प्रदर्शन करना घटिया मानसिकता को दर्शा रहा है। वह लड़के लोग मुस्कान की गलती की सजा दे रहे हैं, मुस्कान ने हिजाब पहन कर गलती की है।

हिजाब से नफरत करने वाले छोटी मानसिकता वाले लोग 2020 का अजाब आप देख लो कुदरत ने पिछले साल ही पूरी दुनिया को पीपीई सूट मे फुल्ली हिजाब पहना दिया था।

आज हमारे लिए वस्त्र मुद्दा नहीं है हमारे लिए शिक्षा, रोजगार और गरीबी मुद्दा है!

कोई हिजाब पहनकर कॉलेज जाता है तो उसे कॉलेज में एंट्री नहीं दी जाती!

क्या शिक्षक में वस्त्र सबसे अहम हो गया है?

कोई भी पार्टी हो सभी पार्टियों ने मुसलमानों को वोट बैंक समझ रखा है!

जब वोट लेना होता है तो मुसलमान याद आते हैं

जब मुसलमानों पर कोई गाज गिरता है तो सभी पार्टियां गूंगी बहरी बन जाती है! ना हिंदू की बात करूंगी ना मुसलमान की बात करूंगी मैं भारतीय हूं मै हर भारत के नागरिक की बात करूंगी ।

मैं चाहती हूं कि मेरा भी देश तरक्की करें और यहां जितने भी धर्मों के लोग रह रहे हैं सब मिलजुल कर रहे अपनी एकता का परचम लहराए!

जब हम लोग अपने ही देश में एक दूसरे धर्मों पर वार करेंगे तो बाहरी देश हमें कमजोर समझ कर हमारे देश पर कब्जा कर सकता है!