अलविदा अलविदा प्रोफेसर असलम आजाद।

सीतामढ़ी,,।। जिला के पुपरी_प्रखंड के मौला नगर गांव के अदबी,ईलमी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले, अपने काबिलियत से सियासत की शिखर तक पहुंचने वाले। गरीबों के हमदर्द शिक्षा को बढ़ावा देने वाले मारुफ़ लेखक "पूर्व बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर असलम आजाद" साहब पटना के इंदिरा गांधी अस्पताल में दिन के तकरीबन 10:30 बजे इस दुनिया को अलविदा कहा

अलविदा अलविदा प्रोफेसर असलम आजाद।

अलविदा अलविदा प्रोफेसर असलम आजाद।

अपने अबाई गांव में हुए सुपुर्द ए खाक

अदबी दुनिया एवं राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

जनाजे की नमाज हज़रत मौलाना  सईद साहब ने पढ़ाया समय, रात्रि के 9 बजकर 45 मिनट पे

अफसोस,#जदयू के जिला से ना तो, #सांसद, #विधायक, #विधानपरिषद_सदस्य ने शिरकत की

सीतामढ़ी,,।। जिला के पुपरी_प्रखंड के मौला नगर गांव के अदबी,ईलमी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले, अपने काबिलियत से सियासत की शिखर तक पहुंचने वाले। गरीबों के हमदर्द शिक्षा को बढ़ावा देने वाले मारुफ़ लेखक "पूर्व बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर असलम आजाद" साहब पटना के इंदिरा गांधी अस्पताल में दिन के तकरीबन 10:30 बजे इस दुनिया को अलविदा कह इनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे बिहार के सियासी एवं अदबी दुनिया में खामोशी तारी हो गई असलम आजाद अपने आप में एक इल्म का समंदर समाए हुए थे बहुत सारी उनकी लिखी हुई किताबें मौजूद हैं अपने इलम की बदौलत देश विदेश में भी जाकर शिक्षा की रोशनी फैलाया करते थे बिहार आज एक नायाब हिरे को खो दिया, पर सुशासन बाबू के पार्टी के सीतामढ़ी जिले से एक भी माननीय विधायक, विधानपरिषद_सदस्य या सांसद महोदय नहीं शामिल हुए आखीर क्यों? जदयू के नेताओं को क्यों नफरत थी? सबसे बड़ी बात की स्थानीय विधायक जी भी गायब थे,

इनकी नमाजे जनाजा में शामिल हुए पुपरी अनुमंडल पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशी भूषण सिंह, पुपरी अंचलाधिकारी,  मोतीउर रहमान,
 पूर्व विधायक सुरसंड सैय्यद अबू दुजाना साहब, पूर्व विधायक इज़हार आलम साहब, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इर्शादुल लाह साहब, पूर्व अध्यक्ष शिया वक्फ बोर्ड के इरशाद अली आजाद साहब,राजद प्रदेश महासचिव आफताब आलम मिंटु साहब, पुपरी उप प्रमुख मुर्तजा साहब, नुजहत जहां, डाक्टर साजिद अली खान साहब, आफताब आलम बिहारी, मोहम्मद मुर्तजा सीतामढ़ी, नेसार अहमद, मास्टर हयातुस सालेहीन, साथ ही जिला के मुस्लिम पंचायत जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए