लालू यादव को न्याय मिले- इंजीनियर आफताब आलम

लालू यादव को न्याय मिले- इंजीनियर आफताब आलम

लालू यादव को न्याय मिले- इंजीनियर आफताब आलम

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

राजद प्रवक्ता इंजीनियर आफताब आलम ने कहा की बिहार के पुर्व सीएम और राजद सुप्रिमों लालू यादव को डोरंडा कोषागार चारा घोटाला मामले में सोमवार को 5 साल की सजा सुनाई गई। आफताब आलम ने कहा कि मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं, जो भी कोर्ट का निर्णय हो वो पालन होना चाहिए, हमारे नेता लालू यादव शुरू से ही जो कोर्ट का फैसला हुआ है उसका पालन करते आये है और ये सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला किया हैं, ये कोई अंतिम फैसला नही है, इससे उपर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट है, हमें विश्वास है कि निचली अदालत का फैसला हाई कोर्ट में बदल जायेगा। लालू यादव दोबारा हमलोगों के बीच आयेगें।  लालू यादव ने कहा था कि न झुके है , न झुकेंगे, हमेशा संप्रदायिक ताकतों का सामना करते रहेगें उसी कि सजा लालू यादव को मिली है। संप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ बोलने वाला देश में एक ही नेता है ,जिसका नाम लालू यादव है।