राजभाषा हिंदी में कार्य करने को लेकर पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन के कर्मियों की हुई सराहना

5 कर्मचारियों को राजभाषा समिति अध्यक्ष सह स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार , राजभाषा अधिकारी सुमंत कुमार झा और वरिष्ठ अनुवादक राम नारायण यादव की उपस्थिति में प्रशस्तिपत्र व नकद पुरस्कार से किया गया सम्मानित

राजभाषा हिंदी में कार्य करने को लेकर पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन के कर्मियों की हुई सराहना

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

मंगलवार 22 अक्टूबर को एन एफ रेलवे के कटिहार रेल मंडल के पूर्णियाॅ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक के दौरान राजभाषा अधिकारी सुमंत कुमार झा,  पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक सह राजभाषा समिति के अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार एवं वरिष्ठ अनुवादक रामनारायण यादव की उपस्थित में सभी सदस्यों से हिंदी में बेहतर काम करने के सुझाव मांगे गए तथा बैठक में शामिल सभी कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा हिंदी में काम करने की अपील की गई।

बैठक के अंत में राजभाषा हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले पांच कर्मचारियों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

 पुरस्कार पाने वाले स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार तिवारी और रवि रंजन सहित मार्केटिंग इंस्पेक्टर दीपक कुमार, मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक शैलेन्द्रनाथ तिवारी और राजकुमार को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

बैठक के दौरान हिंदी में कार्य करने के लिए पूर्णियाॅं जंक्शन के कर्मचारियों की सराहना की गई ।

और दैनिक कार्य में ज्यादा से ज्यादा हिंदी का उपयोग करने और अधिक से अधिक हिंदी भाषा का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया ।

उक्त बैठक में कर्मचारियों ने इसमें आनेवाली समस्याओं से भी राजभाषा कार्यान्वयन समिति को अवगत कराया ।

बैठक में  वाणिज्य पर्यवेक्षक संजय सिंह, स्टेशन मास्टर ललन कुमार, लवलेश कुमार, टिकट परीक्षक सिंकु कुमार यादव , ट्रेन क्लर्क बिपिन कुमार सहित काँटावाला अजीत कुमार, आनन्द कुमार भी मौजूद रहे थे।